17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन इमारतों को देखकर दंग रह जाएंगे

यूनाइटेड किंगडम (UK) में सर्वश्रेष्ठ बिल्डिंग के लिए मिलने वाले 22वें रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) स्टर्लिंग प्राइज के लिए छह बिल्डिंगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सिटी ऑफ ग्लासगो कॉलेज का न्यू सिटी कैंपस पहला फ़ाइनलिस्ट है जो उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत कॉलेज की 11 बिल्डिंगों को मिलाकर दो किया […]

यूनाइटेड किंगडम (UK) में सर्वश्रेष्ठ बिल्डिंग के लिए मिलने वाले 22वें रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) स्टर्लिंग प्राइज के लिए छह बिल्डिंगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

सिटी ऑफ ग्लासगो कॉलेज का न्यू सिटी कैंपस पहला फ़ाइनलिस्ट है जो उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत कॉलेज की 11 बिल्डिंगों को मिलाकर दो किया जा रहा है. जजों ने कहा, ‘यह एक आश्चर्यजनक और कठिनाई भरा प्रोजेक्ट है. इसमें आर्किटेक्चर की बेहतरीन स्किल का इस्तेमाल हुआ है. यह शहर के लिए भी अच्छा योगदान है.’

हैस्टिंग्स पियर में आग लगने के क़रीब साढ़े पांच साल बाद अप्रैल 2016 में आम जनता के लिए दोबारा खोला गया था. जजों ने कहा, ‘इसके डिजाइन, फ्री, ओपन एंट्री के अलावा आसपास का प्राकृतिक माहौल भी बेहद खास है.’

वेस्ट लंदन में बने जर्गन टेलर का फोटोग्राफी स्टूडियो में तीन बिल्डिंग और एक गार्डन शामिल है. जजों ने कहा, ‘यह प्रोजेक्ट अपने आप में एक पूर्ण विकसित और आत्मविश्वास से भरा है. यह बेहतर कार्यस्थल है.’

ब्रिटिश म्यूजियम वर्ल्ड कंजर्वेशन और एक्जिबिशन सेंटर को म्यूजियम के कलेक्शन के जरिए बनाया गया. जजों ने बिल्डिंग के बनाने और इस दौरान की चुनौतियों की तारीफ की.

ऐतिहासिक हॉकीयार्ड चैथम पर स्थित द कमांड ऑफ द ओशंस डिस्प्ले अब बीते साल आम जनता के लिए खोला गया था. जजों ने कहा, ‘विकास की दिशा में यह प्रोजेक्ट चैंपियन है. पहले से मौजूद फैब्रिक को अपनाना और कल्पना युक्त इस्तेमाल बेहद ख़ास है.’

लंदन के स्टोक नेविंगटन में क्रॉस लैमिनेटेड लकड़ी की हाउसिंग स्कीम के तहत बैरेट्स ग्रोव को बनाया गया. जजों ने कहा, ‘बिल्डिंग को जिस पैटर्न पर बनाया गया है यह इसकी लंबाई पर फ़िट बैठता है.’ विजेता की घोषणा 31 अक्टूबर को होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें