मेरा यह प्रयास है कि मेरे पंचायत में किसी का बाल विवाह न हो, बाल विवाह की खराबियों के प्रति मैं गांव के लोगों को जागरूक कर रही हूं और यही चाहती हूं कि अब किसी लड़की का बाल विवाह न हो.
यह बातें पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती हैं रांची जिले के बुंडू प्रखंड, गांव रेलाडीह की वार्ड मेंबर सलवती देवी. वह बताती हैं कि खुद मेरा बाल विवाह हुआ था, जब मैं स्कूल में पढ.ती थी, इसलिए इस कुप्रथा की परेशानियों से मैं अवगत हूं.
रजनीश आनंद की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें