10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 शिखर बैठक : सीमा पर चीन से तनाव के बीच मोदी व जिनपिंग ने की व्यापक मुद्दों पर चर्चा

हैमबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान एक-दूसरे से हाथ मिलाया और व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों की सेना आमने-सामने हैं. मोदी और शी के बीच […]

हैमबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान एक-दूसरे से हाथ मिलाया और व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों की सेना आमने-सामने हैं. मोदी और शी के बीच बातचीत जी-20 शिखर बैठक से इतर हुई है. जी-20 शिखर बैठक की शुक्रवार को शुरुआत हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि मोदी और शी ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की है. प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘दोनों नेताओं की इस मुलाकात का खासा महत्व है, क्योंकि इससे एक दिन पहले ही चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि जी-20 शिखर बैठक से इतर मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात के लिए ‘माहौल सही नहीं ‘ है. चीन, भारत और भूटान की सीमावाले डोकलाम इलाके में भारत एवं चीन के बीच पिछले तीन सप्ताह से गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि वहां चीन की सेना की ओर से सड़क का निर्माण करने की कोशिश की गयी थी. इस क्षेत्र को भूटान डोकलाम के तौर पर मान्यता देता है, जबकि चीन इसे डोंगलांग क्षेत्र का हिस्सा बता कर अपना दावा करता है. हालांकि, हैम्बर्ग में दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी. दोनों नेता जी-20 सम्मेलन से इतर अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

जिनपिंग ने अपने समापन भाषण के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प तथा भारत की अध्यक्षता में वर्ष 2016 में हुए गोवा शिखर सम्मेलन के फलस्वरूप ब्रिक्स में आयी तेज गति की प्रशंसा की. उन्होंने आर्थिक तथा सामाजिक विकास में भारत की सफलता की भी सराहना की तथा इससे भी ज्यादा कामयाबी की शुभकामनाएं दीं. मंत्रालय के अनुसार, शी जिनपिंग से ठीक पहले बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति की अध्यक्षता में ब्रिक्स में आयी गति की सराहना की और संपूर्ण सहयोग का वादा करते हुए ब्रिक्स के जियामेन शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें