जमुई : सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी नीरज सिंह की शुक्रवार देर शाम बम मार कर हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को बीच सड़क पर सीमेंट का पाइप व बेंच रख कर जाम कर दिया. जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन हाय-हाय, हत्यारों को गिरफ्तार करो आदि नारे लगा रहे थे. अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम काकन चौक के समीप बम मार कर नीरज सिंह की हत्या कर दी थी. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि हत्या को 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया है.
पुलिस की सुस्ती के वजह से अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. जाम के दौरान ग्रामीण बार-बार एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय रामनाथ तिवारी और पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को तोड़वाया.