जमुई : काकन गांव निवासी नीरज सिंह की हत्या से शोकाकुल परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन है. मृतक की पत्नी को शव से लिपट कर रोते देख कर वहां मौजूद लोग भी अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. पड़ोस की महिलाएं नीरज की पत्नी का साहस बंधा रही थी. घटना के बाद नीरज का पूरा परिवार सदमे में है. वहीं आसपास के लोगों में भी भय का माहौल व्याप्त है.
हत्या के विरोध में रोड जाम
आक्रोशि ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर शनिवार अहले सुबह से ही जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को काकन गांव के समीप यातायात अवरुद्ध कर दिया. रोड जाम रहने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों को गाड़ी नहीं चलने के कारण पैदल यात्र करते देखे गया और कई वाहन मालिक सड़क किनारे वाहन लगा कर जाम टूटने का इंतजार करते दिखे. जाम के दौरान अपने निजी वाहनों से यात्र करने वाले लोग भी काफी परेशान नजर आये.