22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधी नहीं साइबर एक्सपर्ट बनें, कमाई होगी लाखों में

साइबर फ्रॉड की घटनाओं में झारखंड के जामताड़ा की अलग पहचान है, देशभर के कई साइबर ठगी के मामलों से जामताड़ा के तार जुड़े हैं. अब राज्य में साइबर ठगी को खत्म करने के लिए साइबर सुरक्षा के पाठ्यक्रम को तैयार किाय गया है.

साइबर फ्रॉड की घटनाओं में झारखंड के जामताड़ा की अलग पहचान है, देशभर के कई साइबर ठगी के मामलों से जामताड़ा के तार जुड़े हैं. अब राज्य में साइबर ठगी को खत्म करने के लिए साइबर सुरक्षा के पाठ्यक्रम को तैयार किाय गया है.

झारखंड में साइबर सिक्योरिटी के प्रोफेशनल तैयार होंगे. विनोबा भावे विश्वविद्यालय साइबर विद्यापीठ के साथ मिलकर साइबर रक्षक (Post Graduate Diploma in Cyber Defence ) तैयार करेगा. यह कोर्स एक साल का होगा. कोर्स खत्म होने के बाद साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन करियर आपका इंतजार कर रहा होगा.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अभिंयत्रण विभाग के निदेशक डॉ आशीष कुमार शाहा ने कहा, यह एक बेहतरीन मौका है जब इस क्षेत्र में इच्छुक छात्र नामांकन ले सकते हैं. भारत में इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही है. इस क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा देने के लिए देशभर के कई एक्सपर्ट जुड़ेंगे. हम विश्वविद्यालय की तरफ से पूरी मदद करेंगे. साइबर विद्यापीठ की निदेशक डॉ ममता वर्मा ने कहा, भारत में तैयार हुए ऐसे देशी एक्सपर्ट की जरूरत है जो विश्वसनीय हों.

साइबर विद्यापीठ के चेयरमैन शशांक शेखर ने कहा, देश में लगभग दस लाख साइबर एक्सपर्ट की जरूरत है. यह देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बड़े हथियार के रूप में काम करता है. हमें इस क्षेत्र में बेहतर होना है तो एक्सपर्ट तैयार करने होंगे.

साइबर डिफेंस के चीफ मेंटॉर बालाजी वेंकेटेश्वर ने कहा, हमने सबसे बेहतरीन सिलेबस तैयार किया जो ना देश बल्कि दुनिया भर के कई साइबर सुरक्षा पढ़ाने वालों से बेहतरीन है. हम इस एक साल में उन्हें वो सारी अहम जानकारियां देंगे जिससे वो एक बेहतरीन साइबर एक्सपर्ट बन सकेंगे. हमारे पास हर वो तकनीक है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. हम यह कोर्स कम पैसे में दे रहे हैं कि क्योंकि हमारा लक्ष्य व्यापार करना नहीं है. हम एक नॉन प्रोफिट संस्था हैं.

जानिए कोर्स के विषय में सबकुछ

अगर आप साइबर एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको पाइथन और सेल प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आप इसके तीसरे साल में हों तभी नामांकन ले सकेंगे.

ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आप घर बैठे ये कोर्स कर सकेंगे. आपकी पढ़ाई ऑनलाइन होगी. यहां हर दिन आपने कितना सीखा इसका टेस्ट होगा. आपका कितना सीख रहे हैं इसका आंकलन भी प्रोग्रामिंग के जरिये पता चल पायेगा कि आप क्लास में कितने सवालों का जवाब दे रहे हैं. आप कितना समझ पा रहे हैं, ये सारी चीजें. क्लास के दौरान आपको अपने डिवाइस का कैमरा ऑन करना अनिवार्य होगा.

कितनी फीस लगेगी

इस कोर्स की फीस 80 हजार रूपये तय की गयी है. इसके साथ टैक्स को जोड़ दें तो लगभग 96 हजार रूपये के आसपास आपकी फीस होगी. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो भी बैक के साथ इस संस्था का टाइअप हैं जिनके माध्यम से आप लोन ले सकेंगे. अगर आप एक साल में अपना कोर्स नहीं पूरा कर पाते या किसी वजह से छोड़ना पड़ता है तो आपको अगले साल भी कोर्स पूरा करने का मौका मिलेगा और आपको फीस नहीं भरनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें