37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया में चोर-डकैतों का बढ़ा आतंक तो देर रात जगकर मोबाइल चलाने के बदले युवा बन गये पहरेदार

अररिया के कुर्साकाटा में बीते दिनों जब चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ी तो बदमाशों के आतंक से परेशान होकर अब स्थानीय युवाओं ने सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. वो देर रात तक बाइक से गश्ती करते हैं.

अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में चोरी, लूट आदि की घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर कुर्साकांटा के युवाओं ने साहस भरा कदम उठाया है. परिजनों के अनुमति के बाद युवा एक टोली बनाकर कुर्साकांटा बाजार सहित डहुआबाड़ी आदि गांव में जाकर देर रात तक गश्ती कर रही है.

पुलिस के साथ तालमेल

यह गश्ती प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायियों के द्वारा बैठक कर शुरू की गयी है. गश्ती टीम में शामिल युवाओं को थानाध्यक्ष, एएसआइ व पुलिस बलों का नंबर भी दिया गया है. यह दल पुलिस को किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी जानकारी को भी साझा करते हैं. जिससे पुलिस उस दिशा में कार्य कर सुरक्षा के बंदोबस्त को मजूबत कर रही है.

ऐसे काम करती है युवा टीम

युवाओं की टीम रात के 11 बजे से सुबह तीन बजे तक गश्ती लगाने की योजना तैयार की गई है. युवाओं की टीम द्वारा गुरुवार की रात कुर्साकांटा बाजार के बस्ती, हटिया जाने वाली सड़क से कब्रिस्तान के रास्ते हत्ता चौक, मील चौक, बस स्टैंड समेत बाजार के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में गश्ती की गई. मिली जानकारी अनुसार बुधवार की संध्या राम जानकी धर्मशाला परिसर में स्थानीय प्रशासन, व्यवसायी व जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय प्रशासन को सहयोग देते हुए युवाओं की टीम गठित की गयी.

Also Read: पड़ताल: बिहार के कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में ODF योजना पर ‘लापरवाही का ताला’, शौचालय की देखें हकीकत
देर रात तक मोबाइल में व्यस्त रहने वाले युवा उठा रहे हैं सुरक्षा की जिम्मेदारी

आज के युवाओं के हाथ में एंड्रायड फोन रहता है. वे देर रात मोबाइल पर ही व्यवस्त रहते हैं. ऐसे में जब युवा की टीम ने गश्ती का जिम्मा संभाला तो लोगों ने सराहना शुरू कर दी. युवाओं की टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी बुद्धिजीवियों ने उठायी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें