आगरा. ताजनगरी में बुधवार की शाम को पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है. थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली गांव में मूल रूप से कागरोल थाना क्षेत्र के इकराम नगर के रहने वाला ईश्वरी अपनी पत्नी बबली और ढाई वर्ष की बेटी लावण्या के साथ रहता था. ईश्वरी घर के पास ही मौजूद ईट के भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. आज से कुछ दिन पहले उसकी पत्नी आगरा में बोदला में स्थित अपने मायके गई थी और 1 दिन पहले ही मायके से वापस ससुराल लौटी थी.
बुधवार की सुबह ईश्वरी ईंट के भट्टे पर काम करने चला गया और दोपहर को करीब 3:00 बजे घर लौट आया. कुछ देर बाद घर में से छोटी बच्ची के रोने की आवाज आने लगी काफी देर तक जब बच्चे चुप ना हुई तो आसपास मौजूद लोग घर में पहुंचे. पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा कि ईश्वरी और उसकी पत्नी बबली दोनों फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. इसके बाद इसकी जानकारी ईश्वरी के परिजनों को दी गई तो परिजन गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर लटके हुए पति पत्नी के शव को नीचे उतारा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ईश्वरी के पिता से आत्महत्या के कारण को जानने की कोशिश की तो पिता ने बताया कि उनके बेटे और बहू के बीच में सब कुछ सही चल रहा था. दोनों ने आत्महत्या क्यों की है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.