Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने रैगिंग मामले में बीए एलएलबी के छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की है.इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉस्टल में रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग के मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्र ने मंगलवार को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में अपने साथ हुई रैगिंग की लिखित शिकायत दर्ज कराई. छात्र का आरोप है कि 14 फरवरी की सुबह करीब 11 हॉस्टल को बालकनी में दोस्तों के साथ बैठे बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र गौतम आनंद ने उसे पाने पास बुलाकर गालियां दी और कहा को वह सीनियर की रिस्पेक्ट नहीं करता और न ही उनकी बात मानता है.
पीड़ित छात्र का आरोप है की गौतम आनंद ने दिन में 11 बजे उसके साथ बदसलूकी थी. इसके बाद रात करीब 1:30 बजे फिर जबरन उसके कमरे में घुस आया. उसे गाली देते हुए उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया और लाठी एवं लात-घूंसों से जमकर पीटा. फिर गले में बेल्ट बांधकर घसीटते हुए उसे कमरे से बाहर ले आए. इतना ही नहीं गौतम आनंद उसके पास से 15400 रुपये और एक घड़ी भी छीन ले गया. और बंदूक निकालकर धमकी देते हुए कहा कि शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे. पीड़ित छात्र का आरोप है इसमें बीए तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन ने भी गौतम आनंद की मदद की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार ने गौतम आनंद को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय एवं हॉस्टल से निष्कासित (बर्खास्त) और संस्कार को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया है.
रैगिंग के मामले में निलंबित किया गया बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र गौतम आनंद एक बार पहले भी रैगिंग के ही मामले में निलंबित किया गया था, हालांकि बाद में लिखित माफी मांगने पर और भविष्य में कभी ऐसा न करने का वचन देने पर माफ कर दिया गया था. बावजूद इसके एकबार फिर रैंकिंग में नाम आने पर चीफ प्राक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.