बरेली. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ भाजपा कार्रवाई की तैयारी में है. इनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी चल रही है. जिसके चलते जिला संगठन ने बागियों की सूची बनानी शुरू कर दी है. इन बागियों पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बरेली आने से पहले गाज गिरने की उम्मीद जताई जा रही है. बरेली में दर्जनभर से अधिक पार्टी के बागी चेयरमैन और पार्षद दावेदार हैं. इनको पार्टी के सांसद और सांसद विधायकों के साथ संगठन पदाधिकारियों ने मनाने की कोशिश की थी.
लेकिन, यह इसके बाद भी नहीं माने. हालांकि, देवरनिया समेत कई निकाय में कुछ बागियों ने नामांकन वापस लिए थे. मगर, इसके बाद भी कई बागी नहीं माने. इन बागियों की सूची बनाकर जिला संगठन भाजपा प्रदेश मुख्यालय को भेजेगा. भाजपा की अनुशासनात्मक समिति बागियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. बागियों को 6 महीने से 6 वर्ष तक के लिए निस्कासित करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही कुछ बागी चुनाव में मजबूत स्थिति में है. इनकी तरफ से पार्टी का सॉफ्ट कॉर्नर है. इनके जीतकर आने पर भाजपा में भी शामिल किया जा सकता है.
Also Read: UP Crime News: पति से छुपकर पत्नी कर रही थी…, शक होने पर दोनों ने मिलकर लिख दी हत्या की स्क्रिप्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में 5 मई के बाद किसी भी दिन आ सकते हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली नगर निगम के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम के साथ ही 4 नगर पालिका, और 80 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगेंगे. इसके साथ ही उनके बरेली में रुकने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि वह वर्ष 2017 के चुनाव में बरेली में जनसभा कर रात में रुके थे. उन्होंने रात में रुकने के बाद पार्टी प्रत्याशी से नाराज नेता, और रूठे कार्यकर्ताओं को मनाया था.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली