Prayagraj News: होली के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को शुद्ध खोवा पहुंचने के लिए नाबार्ड की बड़ी पहल की जा रही है. कंपनी गार्डन गेट नंबर तीन के सामने नाबार्ड द्वारा होली के मौके पर खोवा मेले के आयोजन किया गया हैं, जो 14 मार्च में 17 मार्च तक चलेगा. खोवा मेला में ग्रामीण इलाकों की स्वयं सेवी समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा 17 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां महिलाओं द्वारा घर में बने खोए, पापड़, आचार, बरी इत्यादि बेचा जा रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ सीपू गिरी ने कहा कि नाबार्ड यहां जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है. यह देख कर बेहद खुशी हो रही है. आज के दौर में ग्रामीण आंचल की महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता के द्वारा आज यह सफल हो पाया है. आज महिलाएं परिवार चलाने में अहम भूमिका निभा रही है.
Also Read: UP Election Results 2022: प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त, मिले सिर्फ इतने वोट
खोवा मेले में पहुंचे राजेश सिंह ने कहा कि उन्हें यहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा बना शुद्ध खोवा मिल जाता है. वह होली के मौके पर कई सालों से यहां से खोवा ले जाते हैंं. साथ ही तमाम तरह के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट भी मिल रहा है, जो स्वास्थ के लिए काफी अच्छा हैं.
Also Read: Prayagraj: बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित, 25 पर दर्ज हुआ FIR
इस संबध में अनिल शर्मा ( प्रयागराज DDM नाबार्ड) ने प्रभात खबर को बताया कि नाबार्ड स्वयं समूह से जुड़ी तमाम ग्रामीण महिलाओं को खोवा मेले के माध्यम से एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा. जहां वह अपने उत्पाद बेंच रही हैं. साथ ही लोगों को यह शुद्ध खोवा के साथ तमाम चीजें मिल रही हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज