यूपीः गोरखपुर में किन्नर तान्या को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में अब तक किरन किन्नर समेत चार की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने प्रिया किन्नर का पति भी शामिल है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. 19 मार्च को सहजनवा थाना क्षेत्र के भीमापार की रहने वाली किन्नर तान्या को बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी. जिससे तान्या गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक, 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को जेल भेजा है. 19 मार्च को सहजनवा में किन्नर तान्या पर हमले की बाद से किन्नरों ने काफी बवाल काटा था. पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी किन्नर किरन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने जिन तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान रण विजय यादव निवासी सुरदही, दुर्गेश मद्धेशिया निवासी केशवपुर थाना सहजनवा, रवि यादव निवासी बड़ी सिरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद.
इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 19 मार्च को भीमापार गांव निवासी तान्या किन्नर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी. छह नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संत कबीर नगर जिले की रहने वाली किरन किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. छानबीन में यह जानकारी मिली कि प्रिया किन्नर के पति सहजनवा के सिरौली निवासी रण विजय यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
Also Read: Gorakhpur: सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, बाल सेवा योजना के 82 स्टूडेंट्स को दिया लैपटॉप, कही ये बड़ी बात
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर तान्या किन्नर से प्रिया का काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पूरे क्षेत्र में अपना कब्जा बनाने के लिए प्रिया ने तान्या किन्नर को रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस दो अन्य आरोपित अतुल और संगम की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर