25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kharmas 2022: आज से खरमास शुरू, रुक जाएंगे सारे मांगलिक कार्य, भूलकर भी ना करें ये सारे काम

Kharmas 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इसी के साथ खरमास शुरू हो रहा है. खरमास में मंगल कार्य करने की मनाही होती है, जानें इस माह में क्या नहीं करना चाहिए

Kharmas 2022:  आज से खरमास की शुरूआत होने जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय में सूर्य देव का प्रभाव कम होता है, इसलिए शुभ कार्य नहीं करते हैं. आने वाले साल में 14 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के दिन खरमास समाप्त होगा. हिंदू पंचांग के मुताबिक 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इसी के साथ खरमास शुरू हो रहा है. खरमास में मंगल कार्य करने की मनाही होती है, जानें इस माह में क्या नहीं करना चाहिए

खरमास प्रारंभ समय 2022

पंचांग के अनुसार, जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दिन से लेकर मकर राशि में प्रारंभ करने तक का समय खरमास होता है. इस साल खरमास का प्रारंभ 16 दिसंबर दिन शुक्रवार से हो रहा है. इस दिन सूर्य की धनु संक्रांति का क्षण सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर है. ऐसे में आपको काई भी मांगलिक कार्य करना है तो उसे 15 दिसंबर तक मुहूर्त देखकर कर लें.

शादियों पर लगेगा एक महीने का ब्रेक

इस तरह साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर की 15 तारीख से शादियों पर ब्रेक लग जाएगा और 15 जनवरी 2023 के बाद ही शुभ कार्य शुरू होंगे. इस दौरान वैवाहिक कार्यों के अलावा, गृह प्रवेश, मुंडन, छेदन संस्कार, नया व्‍यापार शुरू करने जैसे शुभ काम भी नहीं हो सकेंगे.

खरमास में कभी न करें ये काम

खरमास के महीने में शादी-विवाह, सगाई, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश नहीं कराना चाहिए.इस महीने में बेटी या बहू की विदाई भी नहीं करनी चाहिए.माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है.

नया व्यवसाय या कार्य नहीं शुरू करना चाहिए

खरमास के महीने में कोई भी नया व्यवसाय या कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.ऐसा करने से व्यक्ति को व्यवसाय में आर्थिक नुकसान होता है.

कोई नई वस्तु, घर, जमीन या वाहन नहीं खरीदना चाहिए

खरमास के महीने में कोई नई वस्तु, घर, जमीन या वाहन नहीं खरीदना चाहिए.ऐसा करने से व्यक्ति इन वस्तुओं का सुख नहीं भोग पाता है.

मांस-मदिरा के सेवन से बचें

इस महीने मांस-मदिरा, गेहूं, चावल, सफेद धान, मूंग, जो, तिल, कटहल, आम, सौंठ, जीरा, आंवला, सुपारी सेंधा नमक नहीं खाना चाहिए.

इनकी ना करें निंदा

इस महीने में किसी देवता, गुरु, गाय, स्त्री की निंदा नहीं करनी चाहिए.इसके साथ ही अगर कोई भिखारी दरवाजे पर आए तो उसे खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए और ना ही उसका अपमान करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें