Jharkhand News, Hazaribagh News, बड़कागांव (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के ‘इसको गुफा’ के पास मेले का आयोजन किया गया. यहां पाषाण काल के विशाल गुफा एवं हजारों शैल चित्रों को लोगों ने देखा. यह हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापो खुर्द पंचायत में स्थित है. यहां मेले का आयोजन पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा है. मेले के उपलक्ष्य में समिति के द्वारा नागपुरी- हिंदी आर्केस्ट्रा का आयोजन भी किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर किया.
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेले का आयोजन करने से आपसी दूरियां मिटती है. ऐसे ही क्षेत्र में मेले का आयोजन होते रहना चाहिए. इससे हमारे सांस्कृतिक और हमारे गांव की पहचान बनी रहती है. पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही विधायक मद से यहां डीप बोरिंग कर पानी की समस्या दूर होगी. इसके अलावा इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की विशेष पहल भी होगी.
विशिष्ट अतिथि बड़कागांव पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि ‘इसको गुफा’ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 75 लाख रुपये का टेंडर किया गया है. मेले तक जाने के लिए पीसीसी कार्य के लिए ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. मौके पर उपस्थित नापो खुर्द पंचायत अध्यक्ष सुरेश यादव, सचिव नरेश राणा, रामचंद्र भुइयां, मेला अध्यक्ष दिनेश मुंडा, सोहर मुंडा, मंगल मुंडा, हरीनाथ मुंडा, हेमंत भुइयां, बसंत राज, विनोद यादव, बासुदेव यादव, रेवा पासवान, प्रकाश पासवान सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
मेले में विभिन्न तरह के स्टाल और दुकान लगाये गये थे. यहां दूर-दराज एवं अन्य राज्यों से हजारों पर्यटक आकर पाषाण काल की गुफाओं एवं शैल चित्र को देखते हैं. मेले आयोजक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बार-बार सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने की अपील भी लोगों से करते दिखे.
Posted By : Samir Ranjan.