10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: हजारीबाग की भगहर पंचायत में वन विभाग का छापा, शराब भट्ठियों से जब्त किए सात ट्रेक्टर लकड़ी

हजारीबाग जिले में उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के चौपारण दौरे का असर दिखने लगा है. मंत्री के आदेश पर वन विभाग ने दूसरे दिन भगहर पंचायत के अलग-अलग गांवों में बड़ी कार्रवाई करते हुए शेष बचे शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया.

अजय ठाकुर

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के चौपारण दौरे का असर दिखने लगा है. मंत्री के आदेश पर वन विभाग ने दूसरे दिन भगहर पंचायत के अलग-अलग गांवों में बड़ी कार्रवाई करते हुए शेष बचे शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया. वहीं शराब की भट्ठियों पर तस्करों द्वारा शराब बनाने के लिए एकत्रित किया गए सात ट्रेक्टर जलावन की लकड़ी को जप्त कर रेंज ऑफिस या गया.

लकड़ियों की कीमत लगभग 50 हजार आंकी गई

वन विभाग ने जप्त लकड़ी का कीमत का आंकलन तकरीबन 50 हजार बताया है. यह कार्रवाई रेंजर कमलेश कुमार सिंह एवं प्रभारी वनपाल आनंद सिंह बरही के नेतृत्व में किया गया. इस अभियान में शामिल रेंजर श्री सिंह ने बताया छापामारी डीएल को देखते ही सभी शराब तस्कर एवं शराब बनाने वाले मजदूर घने जंगल की ओर फरार हो गये. उन्होंने कहा सभी तस्करों के नाम का पता लगाया जा रहा है.उनके विरूद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई होगी.

Also Read: दुमका एसकेएम यूनिवर्सिटी का हाल: 140 दिन में भी 1500 परीक्षार्थियों की कॉपी जांच नहीं करा सका प्रशासन
15 दिनों के भगहर को शराब मुक्त बनाने का है आदेश

बताते चलें कि मंत्री जगरनाथ महतो ने भगहर दौरे के बाद इक्साईज कमिश्नर को 15 दिनों के अंदर शराब मुक्त भगहर पंचायत बनाने का आदेश दिया था.मंत्री शराब तस्कर एवं बनाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.यह कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में दहशत है. छापामारी दल में पंकज कुमार,अजीत कुमार गंझू, सिंकंदर नायक, दैनिक कर्मी ज्ञादित सिंह, सुखदेव यादव, किशोर यादव, उमेश कुमार, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के बरही रेंज एवं सदर रेंज के सभी वन कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें