JAC Board Result 2023: जैक बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई के अंत या फिर जून के प्रथम सप्ताह में 10वीं और 12 वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मैट्रिक व इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरु हो चुका हैं.मूल्यांकन को लेकर परीक्षक को कुछ जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि 21 अप्रैल से मैट्रिक और 23 अप्रैल से इंटर के कॉपियों की जांच जारी है. इसे लेकर आयोग ने पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार हर दिन एक शिक्षक को 70 कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी है. साथ ही जिन शिक्षकों की नियुक्ति जिस विषय में हुई है वे उसी विषय की उत्तरपुस्तिका की जांच करेंगे. वैसे शिक्षक जो ब्लैक लिस्टेड हैं या सेवानिवृत्त हो चुके उन्हें इस कार्य से मुक्त रखा गया है.
परिणाम आने के बाद 10वीं व 12वीं बोर्ड रिजल्ट अब घर बैठे जेके वेबसाइट इन jac. result.com व jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे .सबसे पहले छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं,इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें. आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसके बाद चेक कर ले और भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी ले ले.
छात्र अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकेंगे. इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को परिणाम (स्पेस) जेएसी 10 या 12 (स्पेस) रोलकोड + रोलनंबर (स्पेस) लिख कर 56263 पर भेजना होगा.