13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12th Commerce Result 2022: झारखंड में पांचवां स्थान लानेवाली स्नेहा कुमारी बनना चाहती है बैंक अधिकारी

झारखंड में इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है. आर्ट्स में हजारीबाग की मानसी साहा और कॉमर्स में चंद्रपुरा की निक्की कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. वहीं, पांचवें स्थान पर हजारीबाग की स्नेहा कुमारी है. स्नेहा ने प्रभात खबर से खास बातचीत में बैंक अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की है.

JAC 12th Commerce Result 2022: इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा स्नेहा कुमारी कॉमर्स में झारखंड स्टेट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. हजारीबाग जिला का भी टॉपर बनकर कॉलेज एवं हजारीबाग का नाम रोशन किया है. स्नेहा कुमारी को 473 अंक मिले हैं. इसमें बिजनेस स्टडी में 98 अंक, बिजनेस मैथमेटिक्स में 97, एकांउट्स में 95, अर्थशास्त्र में 94 और अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किया है. स्नेहा की इस सफलता पर पिता मनोज जायसवाल, माता सविता जायसवाल, भाई कृष्ण कुमार समेत पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं.

बैंक अधिकारी बनने की चाहत

स्नेहा कुमारी ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बैंक अधिकारी पीओ बनना है. इसके लिए मैं आगे की पढ़ाई कॉमर्स से ही करूंगी. मेरी इस सफलता के लिए इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य बसंत झा, सभी शिक्षक, जीशान, शुभम, इंद्राणि, संजय और अफ्रिन समेत हर विषय के शिक्षकों का योगदान काफी अधिक रहा है. स्नेहा ने बताया कि कोरोनाकाल में इंटर साइंस कॉलेज के शिक्षकों ने यूट्यूब में वीडीओ विषयवार उपलब्ध कराया. जिससे अपने पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कर पायी. स्नेहा का मानना है कि शिक्षण संस्थान के साथ-साथ खुद की मेहनत काफी महत्व रखता है. काफी सुबह उठकर सेल्फ स्टडी जिसमें नोट्स के अलावे अलग-अलग बुक से पढ़ाई पूरी करते थे. बैंकिंग के क्षेत्र में मुझे काफी रूचि है. इसलिए वाणिज्य संकाय मैं शुरू से लेकर पढ़ना चाहती थी. पसंद और लगन के कारण सफलता मिली है.

हजारीबाग में पढ़ाई का है बेहतर वातावरण

स्नेहा कुमारी ने कहा कि हजारीबाग में मौसम के साथ-साथ पढ़ाई का भी बेहतर वातावरण है. शिक्षक काफी विद्यार्थियों को सहयोग करते हैं. हजारीबाग में राज्य के अन्य जिलों से विद्यार्थी काफी संख्या में पढ़ने आते हैं. इससे उनके बीच प्रतियोगिता की भावना बढ़ी है. इसका भी फायदा मुझे हुआ है. उन्होंने बताया कि मैंने मैट्रिक तक की पढ़ाई नेशनल पब्लिक स्कूल न्यू एरिया से की थी. वहां के शिक्षकों ने मुझे बैंकिंग के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया था.
स्नेहा ने विद्यार्थियों से कहा है कि लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब आप ईमानदारी से समझ कर पढ़ाई पूरी करेंगे.

Also Read: JAC 12th Arts Result 2022: निजी वाहन चालक की पुत्री मानसी साहा बनी स्टेट टॉपर, बनना चाहती है BDO

Top 10 में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा

झारखंड में साइंस फैक्लटी में स्टेट टॉपर इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा ही बनी थीं. इस बार कॉमर्स फैकल्टी में कॉलेज की 12 छात्राओं ने जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया हे. इसमें स्नेहा कुमारी ने जिला टॉपर 473 प्राप्त किया. टुन्नू कुमार कॉलेज सेकेंड टॉपर 467, साजदा परवीन 460, पिंकी कुमारी 459 अंक, करण कुमार 458, रिया गुप्ता 454, स्नेहा कुमारी 454, बबलू कुमार गंझू 454, सूरज कुमार कुशवाहा 451, तनु कुमारी 450, नीतीश कुमार 448 अंक प्राप्त किया. इस कॉलेज से 127 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय में शामिल हुए थे. इसमें 125 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्राचार्य बसंत झा ने कहा कि विज्ञान विषय के बाद कॉमर्स विषय में भी विद्यार्थियों ने काफी बेहतर रिजल्ट किए हैं.

रिपोर्ट : जमालउद्दीन, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें