Useful Tips: स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डाले बिना इनकमिंग कॉल कैसे रोकें, जानें

How do I stop an incoming call without flight mode? How do I block all my incoming calls? How can I stop all incoming or outgoing calls on my mobile phone while keeping the Internet connection active? How do I block all incoming calls during a Zoom meeting? Does airplane mode stop incoming calls? How can I block incoming calls while making an online transaction on my phone? स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डाले बिना इनकमिंग कॉल कैसे रोकें, जानें

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 8:22 AM

How to block all incoming calls without flight mode: स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर और थर्ड पार्टी ऐप्स लगातार काम पर लगे हुए हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कस्टमर्स स्पैम कॉल से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं.

कई बार ऐसा होता है जब हम अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर रहे होते हैं या फिर अपने ऑफिस मे जरूरी मीटिंग अटेंड कर रहे होते हैं, उस वक्त हम इनकमिंग कॉल्स को भी रिसीव करने से बचना चाहते हैं. आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ तरीके बताएंगे, जिनकी मदद लेकर आप फोन को फ्लाइट मोड में डाले बिना इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं.

पहला तरीका – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ‘कॉल सेटिंग’ ऑप्शन पर जाएं. उसके बाद ‘कॉल फॉरवर्डिंग’ ऑप्शन को चुन लें. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे ‘Always Forward’, ‘Forward When Busy’ और ‘Forward When Unanswered’. Always Forward’ ऑप्शन को चुन लें और किसी ऐसे नंबर को डाल दें, जो बंद हो गया हो या फिर काम नहीं कर रहा हो. इतना करने के बाद आपको इनेबल बटन को क्लिक करना होगा और इससे आपको आने वाले सारे इनकमिंग कॉल्स बंद हो जाएंगे.

Also Read: How To: स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? काम आएंगे ये खास Tips

दूसरा तरीका – स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं और ‘साउंड’ पर टैप कर लें, उसके बाद ‘Do Not Disturb’ का ऑप्शन चुनें और ‘कॉल’ पर क्लिक करें. कॉल पर क्लिक करते ही Popup मेनू से ‘Do not Allow Any Calls’ को सेलेक्ट कर लें. आखिर में ‘allow repeat Callers’ टॉगल को ऑफ कर दें.

तीसरा तरीका – आप अगर चाहें तो ‘Call Barring’ तकनीक का भी सहारा ले सकते हैं. इसके लिए आपको ‘कॉल सेटिंग’ पर जाना होगा और ‘Advance Setting’ को चुन लेना होगा. क्लिक करते ही आपको ‘Call Barring’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद ‘all Incoming calls’ ऑप्शन पर टैप करें और ‘call Barring’ पासवर्ड एंटर करें, अधिकतर यह पासवर्ड 0000 या 1234 होता है. आखिर में ‘Turn On’ पर क्लिक करें.

Also Read: WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किये भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें आसान तरीका

Next Article

Exit mobile version