Petrol की होने वाली चोरी से सावधान, जान लिजिए फ्यूल की चोरी से बचने का ये आसान तरीका

Petrol Theft Alerts: आजकल पेट्रोल पंप पर नए तरीकों से ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। आप इस तरह सतर्क रहकर इसके झांसे से बच सकते हैं।

By Rajveer Singh | May 8, 2025 9:19 PM

Petrol Theft Alerts: आजकल सोशल मीडिया के जरीए यह पता चल रहा की 100, 200, 500 रुपये या उससे अधिक के अमाउंट पर पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल चोरी करने के लिए मीटर से छेड़छाड़ करतें हैं. इन अमाउंट का पेट्रोल लेने पर तय है कि आपको कम पेट्रोल मिलेगा. इसलिए हमेशा 98, 130 या 515 रुपये जैसे ऑड फिगर में ही पेट्रोल लेना चाहिए. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है किसी को नही पता. जब 100 -200 के पेट्रोल में सेटिंग हो सकती है, तो ऑड फिगर के अमाउंट में क्यों नहीं.

Maruti Suzuki की इस SUV पर 83000 रुपये का भारी डिस्काउंट, शोरूम में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

‘0’ देखकर भी आप खा सकतें हैं धोखा

मशीन के अंदर कोई सेटींग होने से ग्राहक के लिए उसे पकड़ना मुश्किल है. अगर आपको लगता है कि आपको कम पेट्रोल मिला है, तो आप इन दो रास्ते से पता कर सकते हैं. पहला ये कि आप टंकी से पेट्रोल निकालकर उसे माप लें, नहीं तो पेट्रोल पंप वाले को लीटर की माप करने वाला मग लाने के लिए कहें. इन तरीके से पेट्रोल पंप वालों की चालाकी पकड़ी जा सकती है.

नोजल पर भी ध्यान दें

पेट्रोल लेते समय नोजल को बार-बार दबाते रहना पेट्रोल कम होने का कारण है. नोजल को एक बार दबाकर छोड़ देने पर पेट्रोल अपने आप भरने लगता है. मशीन पर डाले गए अमाउंट का सारा पेट्रोल जाने पर मशीन अपने आप बंद हो जाता है. ऐसा करने पर पाइप में पेट्रोल का फ्लो कम हो जाता है और लेकिन मीटर चलता रहता है. यही पेट्रोल चोरी करने की असली ट्रिक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हुई, KIA Clavis ने मारुति सुजुकी और Toyota की 7-सीटर कारों को दिया टक्कर

Next Article

Exit mobile version