17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में किराना दुकान में लगी आग, दमकल ने बचाईं 4 जिंदगियां…

किदवई नगर क्षेत्र के सोटे बाबा मंदिर के पास स्थित राकेश जनरल स्टोर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.

कानपुर . शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में आग का तांडव दिखाई दिया. जहां सुबह काकादेव क्षेत्र में 2 दुकानों में भीषण आग लगी थी तो वही शाम को किदवई नगर क्षेत्र के सोटे बाबा मंदिर के पास स्थित राकेश जनरल स्टोर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.देखते ही देखते आग ने दुकान समेत पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया. इस दौरान आग की लपटों से पूरी बिल्डिंग काले धुएं के गुबार में तब्दील हो गई. धुंए का भयावह मंजर देख लोग दंग रह गए.आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. वही आग की सूचना पर डीएम विशाख जी अय्यर और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड समेत भारी फोर्स भी पहुंचा. दमकल व पुलिस की मदद से बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हुआ.

नीचे दुकान और ऊपर था मकान
Undefined
कानपुर में किराना दुकान में लगी आग, दमकल ने बचाईं 4 जिंदगियां... 2

किदवई नगर स्थित सोटे बाबा मंदिर के पास राकेश किराना स्टोर की दुकान है जो कि मंगलवार को बंद थी.दुकान के मालिक का परिवार उसी बिल्डिंग में ऊपर रहता है. शाम 5 बजे अचानक किराना स्टोर में आग लग गई और इस आग ने गोदाम और ऊपर स्थित मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया,पूरी बिल्डिंग काले धुंए में तब्दील हो गई. घटना की सूचना पर डीएम और पुलिस कमिश्नर समेत दमकल और भारी फोर्स पहुंचा. जहां दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के चलते मकान के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और आग पर भी काबू पाया. हालांकि आग की सही वजह नही पता चल सकी है. लेकिन, कयास लगाए जा रहे कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

डीएम और पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे

आग की सूचना पर डीएम और पुलिस कमिश्नर समेत भारी फोर्स भी पहुंच गया.डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किराना स्टोर में आग लगी है. दमकल और पुलिस बल के साथ सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है.वही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि राकेश जनरल स्टोर में आग लगी थी. सूचना पर दमकल और पुलिस के जवानों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है और बिल्डिंग के अंदर जो लोग थे उन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. कोई जनहानि नही हुई है. नुकसान कितना हुआ है इसका बाद में एस्टीमेट निकलवाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें