20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पूर्णिया जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री बीमा भारती की पुत्री की हार, वहिदा सरवर विजयी

जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व मंत्री सह रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती की पुत्री रानी भारती को हार मिली है. पहली बार जीतकर जिला परिषद बनीं वहिदा सरवर ने उन्हें मात दी है.

पूर्णिया. जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व मंत्री सह रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती की पुत्री रानी भारती को हार का सामना करना पड़ा. जिला परिषद में पहली बार जीत कर आयीं वहिदा सरवर ने रानी भारती को चार मतों से हरा दिया. इस प्रकार जिला परिषद की नयी अध्यक्ष वहिदा सरवर चुनीं गयीं. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह चौथी बार निर्वाचित हुए.

सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुए मतदान के बाद डीएम ने दोनों विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की. 34 सदस्यों वाले जिला परिषद में वहिदा सरवर को 19 मत मिले जबकि रानी भारती को मात्र 15 मत पर संतोष करना पड़ा डीएम राहुल कुमार ने निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

बता दें कि पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सोमवार को हुआ. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी थी. समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. जिसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ.

Also Read: Bihar Corona Today: जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, बेटी और पत्नी के अलावा पीए भी तीसरी लहर की चपेट में

जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर निषेधाज्ञा लागू की थी. कलेक्ट्रेट के एक सौ गज की परिधि के अंदर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगी रही. ऐसे में कलेक्ट्रेट एवं इसके परिसर के आस-पास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या नारेबाजी की अनुमति नहीं थी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाना था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel