Sagar Rana Murder Case: दिल्ली की एक अदालत ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की पुलिस हिरासत शनिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी. अदालत ने इससे पहले आरोपी को पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. हिरासत अवधि समाप्त होने पर सुशील कुमार को शनिवार को अदालत में पेश किया गया. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयंक गोयल ने कहा कि न्याय के हित में मैं केवल चार दिन के लिए पुलिस की अर्जी को मंजूरी देना उचित समझता हूं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सुशील जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनका रिमांड बढ़ाना जरूरी है. पुलिस ने सुशील कुमार की सात दिन की हिरासत मांगी थी. दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि पुलिस आरोपी पर कोई दवाब नहीं डालती, आरोपी पर निर्भर करता है कि वो जांच में किस तरह सहयोग कर रहा है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ये पूरा अधिकार है वे किसी भी यूनिट को जांच सौंप सकते हैं. बचाव पक्ष के वकील ये तय नहीं कर सकते कि जांच कैसी हो.
Also Read: MS Dhoni के मुरीद हैं विराट कोहली, इन दो शब्दों से की कैप्टन कूल की तारीफ जो आपको भी आएगी पसंद
सुशील कुमार और उसके साथियों ने 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों सोनू और अमित कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था. अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था. वह गिरफ्तारी से बच रहा था और लगभग तीन सप्ताह से फरार था.
सागर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है. शनिवार को नौवीं गिरफ्तारी विजेंदर की हुई. विजेंदरअसली नाम से जाने वाले बिंदर को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के टिकरी गांव से पकड़ा था. विजेंदर भी पेशे से पहलवान है और गिरफ्तार व्यक्ति ने कथित तौर पर सागर की पिटाई करने की बात स्वीकार की है. विजेंदर ने यह भी खुलासा किया कि पहलवानों के समूह ने सुशील के कहने पर सागर और उसके सहयोगियों की पिटाई की थी.