मालवाहक जहाज हादसा: NDRF के सर्च ऑपरेशन में गंगा नदी से निकाले गये दो शव, हादसे की जांच में जुटे अधिकारी

Jharkhand News: गंगा में चित्रगंधा नामक मालवाहक जहाज हादसे की जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को पांच सदस्यीय टीम ने हादसे की जांच की. टीम में डीडीसी प्रभात बरदियार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, प्रभारी एसडीओ मिथिलेश कुमार झा एवं एसडीपीओ राजेंद्र दुबे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2022 12:56 PM

Jharkhand News: साहिबगंज-मनिहारी के बीच चित्रगंधा मालवाहक जहाज हादसे के दूसरे दिन शनिवार को सर्च अभियान चलाया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर गंगा से दो शव बरामद किये गये. बरामद शवों की पहचान मनिहारी के विक्की महाल्दार व मनिहारी दक्षिणी कांटा कोष निवासी मोहम्मद जुबेर के रूप में की गयी है. गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीम लगायी गयी है. एक टीम देवघर व दूसरी सुपौल की है. इधर, मालवाहक जहाज हादसे की जांच शुरू हो गयी है. अधिकारी इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं.

जहाज हादसे की जांच शुरू

गंगा में चित्रगंधा नामक मालवाहक जहाज हादसे की जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को पांच सदस्यीय टीम ने हादसे की जांच की. टीम में डीडीसी प्रभात बरदियार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, प्रभारी एसडीओ मिथिलेश कुमार झा एवं एसडीपीओ राजेंद्र दुबे हैं. टीम के तीन सदस्य एसी सह डीडीसी, डीटीओ एवं जिला खनन पदाधिकारी जांच के क्रम में गरम घाट पहुंचे, जहां मालवाहक जहाज की जांच पड़ताल की. टीम के सदस्यों ने जहाज के चालक व कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की. जांच टीम की अगुवाई कर रहे डीडीसी ने कहा कि जांच के लिए तीन दिन का समय तय है, लेकिन टीम तय समय के पूर्व भी जांच पूरी कर रिपोर्ट डीसी को सौंप देगी. टीम दुर्घटना की हर बिंदु की बारीकी से पड़ताल कर रही है.

Also Read: आय से अधिक संपत्ति मामला: झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक बंधु तिर्की पर कब फैसला सुनायेगी CBI की अदालत

साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम सकरी गली समदा से पत्थर चिप्स लदे ट्रक लेकर जा रहा चित्रगंधा नामक मालवाहक जहाज से गिरकर 5 ट्रक गंगा में समा गये थे. साथ ही तीन से चार चालक व खलासी के लापता होने की भी आशंका जतायी गयी थी. साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा के तहत बंदोबस्ती के आधार पर गंगा नदी में मालवाहक एवं यात्री जहाजों का परिचालन झारखंड के साहिबगंज जिले से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी तक की जाती है.

Also Read: कोरोना के बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर रौनक, लेकिन महंगी पढ़ाई ने अभिभावकों की बढ़ाई परेशानी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version