22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Election: सारण में 25 लाख 86 हजार 436 मतदाता 4672 बूथों पर डालेंगे वोट, युवाओं में दिखेगा उत्साह

सारण के सभी 20 प्रखंडों में पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल 25 लाख 86 हजार 214 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1360671 और महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 25 हजार 721 है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 44 है.

सारण के सभी 20 प्रखंडों में पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल 25 लाख 86 हजार 214 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1360671 और महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 25 हजार 721 है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 44 है.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार के अनुसार सारण के कुल 4672 बूथों पर 10 चरणों में मतदाताओं को मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कर्मियों के प्रशिक्षण से लेकर मतदान और मतगणना तक की तैयारियां की जा रही है.

इस बार चुकी हर चरण के मतदान के बाद उस चरण की मतगणना कराने के साथ दूसरे चरण के मतदान की भी तैयारी करनी है. सारण में कुल मतदाताओं में 44 थर्ड जेंडर मतदाताओं में सबसे ज्यादा बनियापुर और मांझी छह-छह, अमनौर, इसुआपुर, जलालपुर में चार-चार, गड़खा, मढ़ौरा में पांच-पांच, दरियापुर, तरैया में दो-दो, एकमा, लहलादपुर, नगरा, पानापुर, परसा, सोनपुर में एक-एक थर्ड जेंडर मतदाता है. जबकि दिघवारा, मकेर, मशरक, रिविलगंज में एक भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है.

Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: बूथ लूट और हिंसा से निपटने की तैयारी तेज, नक्सल प्रभावित इलाकों पर रहेगी विशेष निगरानी

प्रशासनिक तैयारियों के बीच सभी 318 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में जहां पहली बार मतदान में भाग को लेने के लिए उत्सुकता है, वहीं अधिकतर मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता देखी जा रही है. उनके बीच इस बात को लेकर चर्चाएं है कि गांव की सरकार के गठन से भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्यों में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पायी है. इसकी वजह अधिकतर त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जनहित के बदले स्वहित को प्राथमिकता देना है.

सारण जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि की प्रक्रियाओं के तहत विभिन्न प्रखंडों में कुल 38253 मतदाताओं का नाम जुटा है. इनमें सबसे ज्यादा 8088 अमनौर प्रखंड में जुटे है. इसके अलावा बनियापुर 2003, छपरा सदर में 3293, दरियापुर में 3076, दिघवारा में 1212, एकमा 981, गड़खा में 1637, इसुआपुर में 1166, जलालपुर में 1548, लहलादपुर में 308 वोटर बढ़े हैं.

मकरे में 969, मांझी में 3422, मढ़ौरा में 2543, मशरक में 659, नगरा में 3142, पानापुर में 682, परसा 1008, रिविलगंज में सबसे कम 252, सोनपुर में 1902, तरैया में 362 मतदाता बढ़े है. इस दौरान महिला मतदाताओं की संख्या जहां 20322 बढ़ी है. वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या 17930 बढ़ी है. जो निश्चित तौर पर महिला मतदाताओं में विगत दिनों में मतदाता बनने के प्रति जागरूकता को दर्शाता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें