बॉलीवुड फिल्म अदाकारा आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के नाम का ऐलान किया है. इसका ऐलान करते हुए अदाकारा ने अपनी कंपनी का लोगो भी फैंस को दिखाया है. आपको बता दें : बॉलीवुड फिल्म अदाकारा आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म डार्लिंग्स के साथ ही प्रोड्यूसर बन गई है. इस फिल्म को उनके साथ सुपरस्टार शाहरुख खान को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
डार्लिंग्स का किया ऐलान
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलिज एंटरनेटनेंट के साथ मिलकर आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म के लीड रोल में वेब सीरीज दिल्ली क्राइम फेम अदाकारा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आने वाले हैं. फ़िल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं. टीज़र की शुरुआत एक वैधानिक चेतावनी से होती है- औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है.
2012 में शाहरुख खान की प्रोडक्शन से ही आलिया ने रखा था बॉलीबुड में कदम
आलिया ने 2012 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिलिज के बैनर तले बनाया गया था. शाहरुख खान के साथ आलिया फिल्म डियर जिंदगी में नज़र आ चुकी हैं. अब दोनों एक प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं. दोनों के फैंस इस बात से खासे उत्साहित हैं.फिल्म की शूटिंग कब से शुरु होगी? कब रिलीज होगी? इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में नजर आनी वाली हैं आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी. फिल्म में आलिया अपने कथित प्रेमी रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगी.
आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी के टीजर की हो रही है काफी तारीफ
इसके अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर 25 फरवरी को फिल्म के पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा है और आलिया के लुक और एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं.
