Table of Contents
WB Election 2026: पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. चुनाव आयोग अभी वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) करवाने में लगा है. इसी बीच, एक वेबसाइट ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसने ऑनलाइन वोटिंग भी शुरू करवा दी है. वेबसाइट का नाम वेस्ट बंगाल इलेक्शन डॉट कॉम है. इस साइट का कर्ता-धर्ता कौन है, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस सेक्शन में क्या-क्या चीजें दी गयीं हैं, उसके बारे में हम बाद में बतायेंगे. पहले वो जरूरी बातें जान लीजिए, जिसके बारे में जानकर इलेक्शन कमीशन की भी परेशानी बढ़ सकती है.
अल्टीमेट वेस्ट बंगाल इलेक्शन ओपिनियन पोल्स 2026!
होम पेज पर मोटे-मोटे अक्षरों में वेस्ट बंगाल इलेक्शन 2026 लिखा है. इसके नीचे लिखा है- आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अल्टीमेट वेस्ट बंगाल इलेक्शन ओपिनियन पोल्स 2026. ऑनलाइन वोटिंग, ट्रैकिंग इलेक्शन शेड्यूल, पार्टियां, अलायंसेज और रियलटाइम में लाईव रिजल्ट्स.
वेस्ट बंगाल इलेक्शन को सिर्फ 75 दिन बाकी!
साइट पर विधानसभा क्षेत्र और स्टेट कैंडिडेट को वोट देने के विकल्प दिये गये हैं. इसके नीचे वेस्ट बंगाल इलेक्शन काउंटडाउन चल रहा है. इसके मुताबिक, अब बंगाल चुनाव में सिर्फ 75 दिन 11 घंटे 14 मिनट बाकी हैं. इसके ठीक नीचे लिखा – वेस्ट बंगाल लाईव वोटिंग 2026. इसमें बीजेपी बनाम टीएमसी, टीएमसी बनाम कांग्रेस, सीपीआईएम बनाम टीएमसी के विकल्प दिये गये हैं. इन सभी के नीचे लिखा है वोट नाउ (अभी वोट करें).
साइट ने जारी किया बंगाल इलेक्शन 2026 का शेड्यूल
इस साइट ने वेस्ट बंगाल इलेक्शन 2026 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. यह भी बता दिया है कि 12 अप्रैल से 3 मई तक 6 चरणों में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे. साइट के मुताबिक, पहले चरण की वोटिंग 12 अप्रैल 2026 को, दूसरे चरण की वोटिंग 16 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 20 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 24 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल और छठे और अंतिम चरण का मतदान 3 मई 2026 को होगा.
बंगाल चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पहले चरण में उत्तर बंगाल की 30 सीटों पर वोट का दावा
इस वेबसाइट का कहना है कि पहले चरण में उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग और कलिम्पोंग जिले की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. दूसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना (कुछ हिस्सों में) जिले की 45 सीटों पर मतदान होगा.
तीसरे और चौथे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग
दक्षिण 24 परगना और दक्षिण कोलकाता की 35 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी. चौथे चरण में हावड़ा और हुगली के साथ-साथ दक्षिण 24 परगना की 44 सीटों पर मतदान कराये जायेंगे. पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना की बची सीटों के साथ-साथ कोलकाता उत्तर और पूर्व बर्धमान की 45 सीटों पर चुनाव होंगे. छठे और अंतिम चरण में उत्तर 24 परगना, नदिया के एक हिस्से और उत्तर दिनाजपुर जिले में 43 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
ओपिनियन पोल से एग्जिट पोल 2026 तक की जानकारी
इस वेबसाइट पर चुनावों की तारीख तो बता दी गयी है, लेकिन मतगणना यानी काउंटिंग कब होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस साइट पर जो भी जानकारी है, जिससे लोग गुमराह हो सकते हैं. वेस्ट बंगाल इलेक्शन डॉट कॉम ने अपने होम पेज पर यूआरएल के नीचे लिखा है- LIVE West Begal Election Exit Polls 2026 (Fan Voting). इसके ठीक नीचे लिखा है – WB Election. इसके नीचे छोटे-छोटे अक्षरों में अंग्रेजी में लिखा है- वेस्ट बंगाल ओपिनियन पोल्स 2026.
चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के बारे में हैं ये जानकारियां
चुनाव में कौन-कौन सी पार्टियां पार्टिसिपेट कर रहीं हैं, बाकायदा अलग सेक्शन में इसकी जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी रूलिंग पार्टी है, जिसकी नेता ममता बनर्जी हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ऑपोजीशन पार्टी है, जिसके नेता सुकांत मजूमदार बताये गये हैं.
कांग्रेस को बताया अलायंस पार्टी
अलायंस पार्टी के रूप में कांग्रेस को दिखाया गया है, जिसके नेता अधीर रंजन चौधरी बताये गये हैं. सीपीआईएम की लीडरशिप में लेफ्ट फ्रंट को दर्शाया गया है. इसके नेता मोहम्मद सलीम हैं. बहुजन समाज पार्टी के नेता अचिंत्य कुमार विश्वास बताये गये हैं, तो संजय बसु को आम आदमी पार्टी का नेता बताया गया है.
आईएसएफ के नीचे लिख दिया आम आदमी पार्टी
इस साइट ने आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के नीचे पूरा नाम की जगह आम आदमी पार्टी लिख दिया है. नौशाद सिद्दीकी का परिचय आईएसएफ के उम्मीदवार के रूप में दिया गया है. इमरान सोलंकी को एआईएमआईएम का नेता बताया गया है.
चुनाव लड़ने वाले दलों में हुमायूं कबीर की पार्टी भी
हुमायूं कबीर की जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) को भी चुनाव लड़ने वाली पार्टी की लिस्ट में शामिल किया गया है. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) का नेता चंडीदास भट्टाचार्य को बताया गया है. सबसे अंत में आईजीजेएफ का नाम है. इंडियन गोरखा जनशक्ति फ्रंट के उम्मीदवार का नाम अजय एडवर्ड्स बताया गया है.
प्रमुख पार्टियों के बारे में दी गयीं हैं गलत जानकारियां
पार्टियों के बारे में जो जानकारी दी गयी है, उसमें कई खामियां हैं. आईएसएफ के साथ आम आदमी पार्टी लिखना बड़ी गलती है. इससे भी बड़ी गलती यह है कि अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के नेता हैं और सुकांत मजूमदार भाजपा के. ये दोनों अपनी-अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस वक्त शमिक भट्टाचार्य हैं, तो कांग्रेस के शुभंकर भट्टाचार्य. ये ऐसी कुछ जानकारियां हैं, जिस पर गंभीरता से विचार करने पर कोई साधारण यूजर भी समझ सकता है कि इस साइट को किसी खास उद्देश्य से लांच किया गया है.
वेबसाइट के बारे में नहीं है कोई स्पेसिफिक जानकारी
खैर, हमने आपको बताया था कि वेबसाइट के बारे में कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं है. अब उसके बारे में भी विस्तार से जान लीजिए. किसी भी वेबसाइट की पूरी जानकारी उसके कॉन्टैक्ट अस (हमसे संपर्क करें) और अबाउट अस (हमारे बारे में जानें) जैसे सेक्शन में मिल जाते हैं. इस वेबसाइट की जानकारी के लिए आप इन दोनों सेक्शन में जायेंगे, तो न तो इसके प्रमोटर के बारे में कोई जानकारी है, न ही इस वेबसाइट के बारे में और न ही इसका उद्देश्य स्पष्ट किया गया है.
अबाउट अस और कॉन्टैक्ट अस में हैं ये जानकारियां
अबाउट अस यानी हमसे संपर्क करें वाले सेक्शन में लिखा है – West Bengal Election 2026 Online—Do Vote Online Live & West Bengal Election Opinion Polls 2026: Vote for Your Favorite Political Leader & Political Party. West Bengal Assembly election schedule, parties, alliances, and results for the West Bengal Legislative Assembly elections. अंत में एक ई-मेल आईडी दिया गया है- support@westbengalelection.com. कहा या है कि इस ई-मेल पर संपर्क करने वालों को 24 से 48 घंटे में रिस्पांस मिल जाता है.
साइट के लिंक्स में क्या-क्या चीजें हैं?
साइट के क्विक लिंक्स भी दिये गये हैं. इस सेक्शन में इलेक्शन शेड्यूल, पार्टीज एंड अलाईज, कांस्टिट्वेंसीज और लाईव रिजल्ट्स तक के लिंक्स दिये गये हैं. हालांकि, वेबसाइट चलाने वाले ने इतना जरूर स्पष्ट किया है कि यह वेबसाइट चुनाव आयोग से संबंधित नहीं है. न ही किसी सरकारी विभाग से एसोसिएटेड है. यह एक इन्फॉर्मेशन वेबसाइट है. हालांकि, इस साइट पर जो भी जानकारी है, उसमें गिनी-चुनी सूचनाओं को छोड़ दें, तो सब मिसलीडिंग इन्फॉर्मेशंस हैं. अगर आप गलती से ऐसी किसी साइट पर चले जाते हैं, जहां चुनाव की तारीखों के बारे में जानकारी दी गयी है, तो समझ लें कि यह गलत है. इलेक्शन के डेट्स इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किये जाते हैं. किसी प्राइवेट साइट पर ये सूचना पहले जारी नहीं हो सकती.
इसे भी पढ़ें
बंगाल के लिए भाजपा की खास रणनीति, 27 को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तो 30 को आ रहे हैं अमित शाह
अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म
भाजपा की रैली के मंच पर धधकी आग, तृणमूल पर लगा आगजनी करने का आरोप
बंगाल के कटाडांगा में झड़प के बाद तनाव, आईएसएफ नेता अहिदुल इस्लाम गिरफ्तार
