Prabhat Khabar Campaign, साहिबगंज: प्रभात खबर की मुहिम ”हर बच्चा अपने घर लौटे” का जबरदस्त असर देखने तो मिल रहा है. रांची के धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका और ओरमांझी के कन्हैया कुमार की सकुशल बरामदगी के बाद साहिबगंज का एक और बच्चा अपने परिजनों से मिल चुका है. नाम है बजरंगी. 20 दिनों बाद बच्चे घर लौटने पर माता-पिता की मुस्कान एक फिर लौट आयी है.
कब से लापता था बजरंगी
बजरंगी 5 जनवरी से लापता था. जिसके बाद प्रभात खबर ने लगातार दो दिनों तक इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद वह साहिबगंज के महराज क्षेत्र में मिला. बच्चे ने खुद परिजनों और प्रभात खबर से संपर्क कर अपनी जानकारी दी. प्रभात खबर और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को उसके नाना तक सुरक्षित पहुंचाया गया.
Also Read: लंदन में भावुक हुए CM हेमंत सोरेन, आंबेडकर और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि, कह दी ये बड़ी बात
बच्चे के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल
बच्चे के मिलने से नाना सहित अन्य परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए प्रभात खबर के साथ साथ ग्रामीणों का आभार जताया. इससे पहले बजरंगी के नाना अपने नाती के गुम होने के बाद उनका फोटो लगाकर हाथ तख्ती लिये घूम रहे थे. दरअसल वह अपने नाती के साथ ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा थे. जब बच्चे को भूख लगी तो वह उसके लिए कुछ खाने का सामान लेने के लिए ट्रेन बाहर निकले तब ट्रेन छूट चुकी थी. इसके बाद वे बरहरवा रेल थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. ज्ञात हो कि अभी प्रभात खबर हर बच्चा अपने घर लौटे के तहत पत्रकारों की एसआईटी. इसमें प्रभात खबर टीम लापता बच्चों की तलाश करती है.
Also Read: दिल बदला तो किस्मत भी बदली, झारखंड सरकार ने 14 पूर्व नक्सलियों के परिवारों को दी जमीन
