लंदन में भावुक हुए CM हेमंत सोरेन, आंबेडकर और गांधी जी को दी श्रद्धांजलि, कह दी ये बड़ी बात

Hemant Soren: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लंदन स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर के निवास स्थान जाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने इस पल को अपने जीवन का सबसे भावुक क्षण बताया और संविधान निर्माता के विचारों पर चलने का संकल्प दोहराया.

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लंदन स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के निवास स्थान गये. जहां उन्होंने बाबा साहब भीम राम अंबेडकर की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने इस पल को अपने जीवन का अत्यंत भावुक क्षण बताया है. इसके अलावा वे लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि बापू के सत्य और अहिंसा के आदर्श आज भी हमें उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने, समाज की सेवा करने और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इस संबंध में फेसबुक पर एक और पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर उन्हें लंदन में डॉ आंबेडकर के निवास स्थान पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने देश के संविधान निर्माता को नमन करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सशक्त लोकतंत्र की नींव रखने के लिए अभार व्यक्त किया.

Also Read: दिल बदला तो किस्मत भी बदली, झारखंड सरकार ने 14 पूर्व नक्सलियों के परिवारों को दी जमीन

मुख्यमंत्री के पोस्ट पर लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी?

मुख्यमंत्री ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि बाबा साहेब आंबेडकर के विचार आज भी ऐसे समाज की राह दिखाते हैं, जहां हर इंसान को बराबरी, ताकत और सम्मान मिलता है. इन्हीं विचारों से प्रेरणा लेकर वे निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे. सीएम ने इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे डॉ भीमराव आंबेडकर के साथ हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे उन्होंने ये तस्वीर शेयर की लोगों ने तरह तरह प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. किसी ने 26 जनवरी को सम्मान, अधिकार और स्वाभिमान का प्रतीक बताया तो किसी ने उनके संविधान को ही समाजिक बराबरी, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक ताकत बताया.

अभी लंदन में हैं सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन अभी लंदन में हैं. वे बीते कई दिनों से झारखंड में निवेश के लिए विदेश दौरे पर हैं. जहां वे कई बड़े कंपनियों के मालिक से राज्य में निवेश करने के संबंध में उनसे बातचीत कर रहे हैं. लंदन में उनका और उनके टीम का प्रवासी झारखंडियों ने पारंपरिक नागपुरी गीत के साथ जोरदार स्वागत किया था. इससे पहले वे दावोस में थे जहां उन्होंने कई लोगों को संबोधित किया था.

Also Read: तिरंगे के रंग में रंगा सिस्टर निवेदिता स्कूल सरायकेला, प्रभात फेरी और ड्रॉइंग मीट ने बढ़ाया गणतंत्र दिवस का उत्साह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >