Kairav Gandhi Kidnapping Case, जमशेदपुर: जमशेदपुर के युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण के मामले में शहर के लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. गत 13 जनवरी से लापता कैरव गांधी की बरामदगी को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आयी है. इससे आम लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने जनता की भावना को स्वर देने के लिए 3 फरवरी को मौन प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है.
विधायक सरयू राय के निजी सचिव ने बयान जारी कर क्या कहा
विधायक सरयू राय के निजी सचिव रिक्की केशरी ने बयान जारी कर कहा कि कैरव गांधी के अपहरण के बाद फिरौती के लिए पीड़ित परिवार के पास फोन आया है. पुलिस के जिला और प्रांत स्तर के अधिकारी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि कैरव गांधी की सकुशल बरामदगी के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई ऐसी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे अनुसंधान की प्रगति का स्पष्ट संकेत मिल सके. उन्होंने कहा कि रविवार को झारखंड की पुलिस महानिदेशक के जमशेदपुर आगमन से उम्मीद जगी थी कि कैरव गांधी की सकुशल वापसी को लेकर कोई शुभ संकेत मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे जनता की चिंता और बढ़ गई है.
उद्यमियों में बढ़ी असुरक्षा, गुस्से में लोग
रिक्की केशरी का कहना है कि कैरव गांधी के अपहरण की घटना से शहर के उद्यमियों और व्यवसायियों के बीच असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है. वहीं, पीड़ित परिवार का कष्ट देखकर शहर के संवेदनशील लोगों में क्रोध भावना उमड़ रही है. विधायक सरयू राय इस क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं. इसलिए वह हर रोज जनाक्रोश का सामना कर रहे हैं.
एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं तो होगा मौन प्रदर्शन
रिक्की केशरी ने बताया कि यदि पुलिस प्रशासन एक सप्ताह के भीतर अपहर्ताओं को बेनकाब कर कैरव गांधी की सकुशल वापसी सुनिश्चित नहीं करता है, तो 3 फरवरी 2026, मंगलवार को जमशेदपुर की जनता सड़क पर उतरेगी. यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह मौन होगा. प्रदर्शनकारी मुंह पर पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर गांधी घाट से उपायुक्त कार्यालय तक मार्च करेंगे.
सभी संगठनों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील
रिक्की केशरी ने बताया कि विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के सभी सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठनों से इस मौन प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है, ताकि इस समस्या के समाधान के लिए सामूहिक दबाव बनाया जा सके.
Also Read: दिल बदला तो किस्मत भी बदली, झारखंड सरकार ने 14 पूर्व नक्सलियों के परिवारों को दी जमीन
