Republic Day 2026, रांची : 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को रांची के पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. डीजीपी तदाशा मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया. इस अवसर पर उन्होंने साल 2025 में किये गये कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा सार्वजनिक मंच किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों, जवानों और वहां पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
डीजीपी ने सबसे नक्सल विरोधी अभियान की दी जानकारी
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने सबसे पहले साल 2025 में चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में चलाये गये अभियानों में सैकड़ों नक्सलियों पर कार्रवाई की गयी. बड़ी संख्या में नक्सली गिरफ्तार किए गए तो कई लोगों ने मुख्यधारा में लौटने के लिए आत्मसमर्पण किया. जबकि मुठभेड़ों में कई नक्सली मारे गए.
संगठित अपराध के खिलाफ भी पुलिस ने अपनाया सख्त रूख
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से की गई कार्रवाई में कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ एक्टिव मेंबर्स को भी दबोचा गया, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली.
Also Read: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में गणतंत्र दिवस का आयोजन, सिविल कोर्ट और जेल में लगी अदालत
नशे के अवैध कारोबार पर कैसे लगाम लगाया ?
डीजीपी ने आगे अपने भाषण में पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर की गयी कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरे साल अवैध मादक पदार्थों से जुड़े सैकड़ों मामले दर्ज किये और बड़ी संख्या में आरोपियों को जेल भेजा. उन्होंने कहा कि इस दौरान करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ और नगदी जब्त कर नशे के नेटवर्क को तोड़ा गया.
साइबर अपराध के मोर्चे पर झारखंड पुलिस ने क्या क्या कदम उठाया
झारखंड डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध के मोर्चे पर भी झारखंड पुलिस ने आक्रामक कार्रवाई की. ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अपराध से जुड़े हजारों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने न केवल नकदी और उपकरण जब्त किए, बल्कि साइबर ठगी से जुड़े करोड़ों रुपये फ्रीज कर पीड़ितों को बड़ी रकम वापस दिलाने में भी सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि प्रतिबिंब ऐप के जरिये भी कई मामलों का खुलासा करते हुए सैकड़ों अपराधियों को पकड़ा गया और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किये गये.
जनता के तुरंत समाधान के लिए क्या क्या कदम उठाया गया
डीजीपी ने जनता की शिकायत को हल करने के लिए पुलिस ने क्या क्या कदम उठाया इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आम जनता से बेहतर संवाद और शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए राज्यभर में ‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम’ आयोजित किये गये. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू की गई इस पहल के तहत पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक आम लोगों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की गयी, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा.
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को भी किया याद
डीजीपी तदाशा मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग को याद करते हुए संविधान के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराया. साथ ही उन्होंने झारखंड को अपराध और नक्सल मुक्त राज्य बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखने का भरोसा दिलाया.
