देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में तमाम लोग जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. इनमें फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं. कई कलाकारों ने किसी ना किसी रूप में मदद की है. कुछ दिनों पहले आमिर ख़ान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया था कि गेहूं के बैग्स में नोट रखकर लोगों को दिये जा रहे हैं. अब आमिर ख़ान ने इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया है.
अब आमिर खान ने बताया है कि यह वीडियो फेक है. उन्होंने ट्वीट किया,’ दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूं. या तो यह पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या रॉबिन हुड खुद को सामने नहीं लाना चाहता है! सुरक्षित रहें. प्रेम.’
https://twitter.com/aamir_khan/status/1257165603678240768
टिक टॉक पर बने इस वीडियो में दिखाया गया था कि आमिर ने ट्रकभर कर गेहूं का आटा भेजा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि ट्रक 23 अप्रैल को दिल्ली में गरीबों के बीच पहुंचा था. कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था. लेकिन जब उन्होंने घर जाकर पैकेट खोला तो हर पैकेट से 15000 रुपये पैसे निकले.
आमिर रविवार को I for India कॉन्सर्ट में पत्नी और निर्माता-निर्देशक किरण राव के साथ दिखाई दिए थे. इस जोड़ी ने कई क्लासिक्स गाने गाए थे और लोगों से महामारी के दौरान फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए योगदान देने का आग्रह किया था.
आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर फंड, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ-साथ फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कुछ गैर सरकारी संगठनों के लिए योगदान दिया है. हालांकि उन्होंने कहीं भी सोशल मीडिया में इसका प्रचार नहीं किया था. आमिर ने तालाबंदी के दौरान अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के दिहाड़ी मजदूरों को भी समर्थन दिया था.
जब वायरस पूरे चीन में फैल रहा था, अभिनेता ने तब ही एक वीडियो संदेश में कहा था, “चीन में मेरे सभी दोस्तों को नमस्ते. जब से मैंने वहाँ पर कोरोनो वायरस के प्रकोप के बारे में पढ़ा, मैं बेहद चिंतित रहा हूँ. मैं अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में रहा हूं और मैं इस त्रासदी को देख रहा हूं और मेरे दिल में बहुत दर्द है. उन लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, जिन्होंने किसी करीबी को खो दिया है.’