Reliance Intelligence: भारत में एआई क्रांति की शुरुआत, Google Cloud के साथ साझेदारी
Reliance ने AGM 2025 में लॉन्च की नई एआई कंपनी Reliance Intelligence. Google Cloud के साथ साझेदारी, गीगावॉट डेटा सेंटर और एआई सॉल्यूशन्स से भारत बनेगा ग्लोबल AI हब
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM 2025) में एक ऐतिहासिक घोषणा की है-Reliance Intelligence नामक एक नई एआई कंपनी की शुरुआत. इस पहल का उद्देश्य भारत को वैश्विक एआई हब बनाना है. कंपनी ने Google Cloud के साथ साझेदारी की है, जिससे देश में गीगावॉट-स्तरीय डेटा सेंटर और अत्याधुनिक एआई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.
क्या है Reliance Intelligence?
Reliance Intelligence, रिलायंस की एक नई सब्सिडियरी है जो भारत में एआई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. इसका उद्देश्य है:
- भारत में गीगावॉट-स्केल डेटा सेंटर बनाना
- एआई रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देना
- ग्लोबल टेक कंपनियों के साथ साझेदारी करना
- भारत के लिए लोकलाइज़्ड और स्केलेबल एआई सॉल्यूशन्स तैयार करना.
गुजरात के जामनगर में पहला डेटा सेंटर बनना शुरू हो चुका है, जो ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा और जियो नेटवर्क से जुड़ा रहेगा.
क्या काम करेगी Reliance Intelligence?
- शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों के लिए एआई समाधान तैयार करना
- छोटे व्यवसायों और उपभोक्ताओं को आसान एआई सेवाएं देना
- एआई इंजीनियरों, डिजाइनरों और रिसर्चर्स को एक मंच पर लाना
- विचारों को इनोवेशन में बदलने के लिए रिसर्च लैब्स और डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना.
यह पहल भारत में एआई टैलेंट को बढ़ावा देने और देश को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Google Cloud के साथ साझेदारी
रिलायंस और Google Cloud मिलकर एक नया क्लाउड रीजन बना रहे हैं जो पूरी तरह एआई के लिए तैयार होगा. इसमें शामिल हैं:
- Google का AI Hypercomputer और AI Stack
- जेनरेटिव AI मॉडल्स और एप्लिकेशन डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म
- क्लीन एनर्जी से संचालित इंफ्रास्ट्रक्चर
- जियो नेटवर्क से जुड़ा हाई-स्पीड डेटा ऐक्सेस.
यह साझेदारी भारत में एआई को हर कोने तक पहुंचाने और डिजिटल क्रांति को नयी ऊंचाई देने का काम करेगी.
Reliance Jio Frames: भारत में लॉन्च हुआ AI-पावर्ड स्मार्ट चश्मा, Meta Ray-Ban को देगा टक्कर
RIL AGM 2025: भारत में AI के लिए रिलायंस और गूगल क्लाउड ने मिलाया हाथ
RIL AGM 2025: रिलायंस और मेटा की भारत में एंटरप्राइज एआई सॉल्यूशंस के लिए साझेदारी
