आधा भारत नहीं जानता नॉर्मल फोन से महंगे क्यों होते हैं फोल्डेबल स्मार्टफोन? जानिए कीमत के पीछे छुपी पूरी टेक्नोलॉजी

Foldable Smartphones: फोल्डेबल स्मार्टफोन की ऊंची कीमत क्यों होती है? जानिए डिस्प्ले, हिंज टेक्नोलॉजी, रिसर्च और प्रोडक्शन कॉस्ट से जुड़ी पूरी सच्चाई

By Rajeev Kumar | January 11, 2026 11:18 PM

Foldable Smartphones: पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन ने मोबाइल बाजार में अलग पहचान बना ली है. अनोखा डिजाइन, बड़ीस्क्रीन और भविष्य जैसी तकनीक इन्हें खास बनाती है, लेकिन इनकी कीमत आम स्मार्टफोन से कई गुना ज्यादा है. यही सवाल आज ज्यादातर यूजर्स के मन में है कि आखिर फोल्डेबल फोन इतने महंगे क्यों होते हैं और क्या इनकी कीमत वाकई टेक्नोलॉजी के हिसाब से जायज है. यह रिपोर्ट उन्हीं कारणों को आसान भाषा में समझाती है, जो सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़े हैं.

फोल्डेबल फोन की शुरुआत और बदलता बाजार

फोल्डेबल स्मार्टफोन कोई साधारण ट्रेंड नहीं, बल्कि मोबाइल इंडस्ट्री की अगली बड़ी छलांग माने जाते हैं. शुरुआती दौर में इन्हें केवल टेक डेमो के तौर पर देखा गया, लेकिन अब ये प्रीमियम सेगमेंट की पहचान बन चुके हैं. कंपनियों ने इन्हें उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो फोन और टैबलेट का अनुभव एक ही डिवाइस में चाहते हैं. यही वजह है कि इनका बाजार अभी सीमित है और कीमत पर इसका सीधा असर दिखता है.

आकर्षण के साथ बड़ी कीमत

फोल्डेबल फोन देखने में जितने आकर्षक हैं, खरीदने में उतने ही भारी पड़तेहैं. आम यूजर के लिए इनकी कीमत एक बड़ा फैसला बन जाती है. हालांकि, मल्टीटास्किंग, बड़ीस्क्रीन और प्रीमियम फील ऐसे फायदे हैं जो टेक-सेवी यूजर्स को लुभाते हैं. दूसरी तरफ, ऊंची कीमत और मरम्मत का खर्च कई लोगों को अभी भी दूरी बनाए रखने पर मजबूर करता है.

डिस्प्ले और हिंज: कीमत बढ़ाने वाली असली तकनीक

फोल्डेबल स्मार्टफोन की सबसे महंगी चीज उसकी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले होती है. यह सामान्य ग्लास नहीं, बल्कि अल्ट्रा-थिन और खास लेयर्स से बनी स्क्रीन होती है, जिसे बार-बार मोड़ा जा सके. इसके साथ जुड़ाहिंज सिस्टम भी बेहद एडवांस इंजीनियरिंग का नतीजा होता है. हजारों बार फोल्ड और अनफोल्ड होने के बाद भी स्मूद काम करना इस मेकैनिज्म को महंगा बना देता है, और यही लागत फोन की कीमत में जुड़ जाती है.

रिसर्च और डेवलपमेंट है महंगे होने की वजह

टेक इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट मानते हैं कि फोल्डेबल फोन की ऊंची कीमत का बड़ा कारण रिसर्च और डेवलपमेंट है. कंपनियां इन डिवाइसेज को ज्यादा टिकाऊ और भरोसेमंद बनाने के लिए सालों तक टेस्टिंग करती हैं. इसके अलावा, सीमित प्रोडक्शन और प्रीमियम मटेरियल भी लागत बढ़ाते हैं. इंडस्ट्री का मानना है कि जब यह तकनीक बड़े पैमाने पर अपनाई जाएगी, तब कीमतों में संतुलन आएगा.

क्या सस्ते होंगे फोल्डेबल स्मार्टफोन?

आने वाले वर्षों में जैसे-जैसे फोल्डेबल टेक्नोलॉजी आम होगी और ज्यादा कंपनियां इस सेगमेंट में उतरेंगी, कीमतों में गिरावट की उम्मीद है.बड़े स्तर पर प्रोडक्शन और बेहतर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस से लागत कम हो सकती है. फिलहाल, फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी में बने रहेंगे, लेकिन भविष्य में ये आम यूजर्स की पहुंच में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता आईफोन में ‘आई’ का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ऑनलाइन रेलवे टिकट क्यों पड़ता है ऑफलाइन से महंगा? खुल गया असली राज