32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत में कब शुरू होगा 5G? यहां जानें हर सवाल का जवाब

दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान (Devusinh Chauhan) ने सोमवार को कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित उच्च गति वाली 5G सेवाएं लगभग एक महीने में शुरू हो सकती हैं. भारत में हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 20 अरब अमेरिकी डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) की बोलियां मिलीं.

5G in India: दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान (Devusinh Chauhan) ने सोमवार को कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित उच्च गति वाली 5G सेवाएं लगभग एक महीने में शुरू हो सकती हैं. चौहान ने एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण मंच (आरएसएफ) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा कि भारत इस साल के अंत तक 5G सेवाओं के लिए स्वदेश में विकसित और निर्मित 5G दूरसंचार गियर तैनात कर सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग एक महीने में देश में 5G मोबाइल सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जिसका सभी क्षेत्रों के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. एक 6G प्रौद्योगिकी नवाचार समूह भी स्थापित किया गया है, जो स्वदेशी 6G स्टैक के विकास की दिशा में काम कर रहा है.”

Also Read: Explainer: 5G नेटवर्क क्या है और यह कैसे करेगा काम? यहां जानें हर वह बात, जो जानना चाहते हैं आप

चौहान ने कहा कि सरकार स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित उन्नत दूरसंचार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे रही है, और इसके चलते भारत में आज एक मजबूत घरेलू 5G मोबाइल संचार पारिस्थितिकी तंत्र है.

मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पूरी तरह से स्वदेशी 5G ‘टेस्ट बेड’ विकसित किया है, जो 5G नेटवर्क तत्वों के परीक्षण की सुविधा देगा. भारत में 5G नेटवर्क को लागू करने के लिए हमें वर्ष के अंत तक स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित 5G स्टैक तैयार होने की संभावना है.”

मंत्री ने कहा कि भारतीय दूरसंचार बाजार में वृद्धि मोदी सरकार की बाजार अनुकूल नीतियों से हुई है. चौहान ने कहा, ‘‘हमने दूरसंचार क्षेत्र में कई संरचनात्मक और प्रक्रियात्मक सुधारों की शुरुआत की है. इन सुधारों ने दूरसंचार उद्योग के लिए एक बेहद सकारात्मक और भविष्योन्मुखी वातावरण तैयार किया है. नतीजतन, भारत में हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 20 अरब अमेरिकी डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) की बोलियां मिलीं.”

उन्होंने कहा कि भारतीय इंजीनियरों ने 5G मानकों का एक सेट विकसित किया है, जिससे ग्रामीण इलाकों में 5G नेटवर्क के प्रसार में आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें