36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोतिहारी और औरंगाबाद में पुलिस, मेडिकल टीम और अफसरों पर हमला, BDO, SDPO समेत 16 लोग घायल, 44 ग्रामीण गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागा पाकड़ गांव में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने गये पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हादसे में बीडीओ सहित करीब 10 लोग घायल घायल हो गये हैं. वहीं, औरंगाबाद में बाहर से आये युवक की स्क्रीनिंग करने के लिए गांव गयी मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हमले में एसडीपीओ और चिकित्सक समेत करीब छह लोग घायल हो गये.

मोतिहारी / औरंगाबाद : पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागा पाकड़ गांव में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराने गये पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हादसे में बीडीओ सहित करीब 10 लोग घायल घायल हो गये हैं. वहीं, औरंगाबाद में बाहर से आये युवक की स्क्रीनिंग करने के लिए गांव गयी मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हमले में एसडीपीओ और चिकित्सक समेत करीब छह लोग घायल हो गये.

पूर्वी चंपारण : लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करा रहे पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, बीडीओ सहित 10 लोग घायल

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागा पाकड़ गांव में लॉकडाउन का अनुपालन और सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने गयी पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार, पांच पुलिसकर्मी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर और तीन स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अरेराज एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जागा पाकड़ गांव के महादलित टोले में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सूचना के बाद हरसिद्धि बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए वहां पहुंची. लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने की सलाह दी गयी. खुले दुकान बंद कराये जा रहे थे. उसी समय ग्रामीण भड़क गये और लॉकडाउन का अनुपालन करने से मना कर दिया. पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को घेरने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस की टीम को रेस्क्यू करने के लिए एसडीओ मौके पर पहुंचे. गुस्साये लोगों ने प्रशासन पर पथराव कर दिया. हमले में एसडीओ के बॉडीगार्ड समेत दो पुलिस वाले घायल हो गये. वहीं, एक ब्लॉक हेल्थ मैनेजर को भी चोट लगी है. पांच पुलिस वालों को भी हल्की चोटें आयी हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया. कई गाड़ियों के शीशे टूट गये हैं. घायलों में हरसिद्धि बीडीओ सुनील कुमार, एसडीओ के बाडीगार्ड कैलाश कुमार झा, डीएचएम चंदेश्वर प्रसाद, स्वास्थ्यकर्मी शिव पांडेय, रंजन कुमार सिंह, विजय कुमार, पुलिस कर्मी विजय बाजपेयी, रविंद्र राय, साहेब महतो सहित अन्य शामिल हैं.

औरंगाबाद : गांव में स्क्रीनिंग करने के लिए गयी मेडिकल टीम पर ग्रामीणों का हमला, SDPO और चिकित्सक समेत छह घायल

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड स्थित एकौनी गांव में स्क्रीनिंग करने गयी मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इस हमले में आयुष चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, केयर मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा, वाहन चालक सूरज कुमार घायल हो गये. बाद में घटना की सूचना गोह थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही गोह बीडीओ संजय पाठक और गोह थानाध्यक्ष दल-बल के साथ एकौनी गांव पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया, जहां पर चारों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मेडिकल टीम पर हमले की सूचना मिलने पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी एकौनी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इन पर भी हमला कर दिया. इसमें एसडीपीओ और उनके अंगरक्षक पिंटू घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में बीडीओ संजय पाठक ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति बाहर से आया हुआ था. सूचना मिलने पर मेडिकल टीम जब कोरोना वायरस से संबंधित स्क्रीनिंग के लिए गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में मेडिकल टीम का वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दाउदनगर की एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने गांव में हमले की पुष्टि की है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल सहित जिले के तमाम पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. बल प्रयोग करते हुए 44 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोनवाल ने बताया कि 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गांव में शांति का माहौल कायम है. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें