32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोस्सनर कॉलेज में कांफ्रेंस आठ-नौ जून को

गोस्सनर कॉलेज में कांफ्रेंस आठ और नौ जून को आयोजित किया जायेगा.

रांची. गोस्सनर कॉलेज, एमएसइटी व इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ कंटेंपररी बायोलॉजिस्ट (आइसीसीबी) की ओर से आठ और नौ जून को मल्टी डिसीप्लीनरी कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. कॉलेज की प्रधानाध्यापिका इलानी पूर्ती ने बताया कि कांफ्रेंस के लिए देशभर के शोधार्थियों से शोध पत्र आमंत्रित किये गये हैं. इस मौके पर विषय : ””””ग्लोबल एफर्ट फॉर अप्लिफ्टमेंट ऑफ रूरल मास थ्रू बायोलॉजिकल साइंस एंड मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च गॉर-बीएमआर”” पर चर्चा की जायेगी. जिसमें देशभर से वक्ता शामिल होंगे. कांफ्रेंस के पैट्रन प्रो ज्योति कुमार, सेमिनार को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी और संयोजक डॉ जनार्दन बनाये गये हैं. दो दिवसीय कांफ्रेंस के लिए बायोस्पेक्ट्रा जरनल (यूजीसी केयर लि) को प्रकाशित कराया जा रहा है. इच्छुक शोधार्थी अपने शोध पत्र का सार 15 मई तक मेल आइडी gurbmr2024@gmail.com के जरिये जमा कर सकेंगे. मौके पर आस्था किरण, रंजीत रंजन, बॉटनी विभाग की अध्यक्ष सह कांफ्रेंस की सचिव डॉ मृदुला खेस, प्रवीण सूरीन समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें