36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली में डबल स्पीड से बढ़ रहे मलेरिया और डेंगू के मामले, हेल्पलाइन नंबर जारी, अफसरों को मिला खास निर्देश

दिल्ली में बाढ़ और बारिश ने इस बार बीमारियों में भी इजाफा किया है. बता दें, दिल्ली में यमुना का जलस्तर घट रहा है. इसके बाढ़ का खतरा तो टल गया है, लेकिन आने वाले दिनों में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. आने वाले समय में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

दिल्ली में बेतहाशा बरसात और यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण डबल स्पीड से डेंगू और मलेरिया फैल रहा है. हालांकि, हर साल बरसात के मौसम में दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के मामलों में इजाफा होता है लेकिन इस बार बाढ़ और जोरदार बारिश के कारण जगह-जगह हुए जलभराव ने समस्या बढ़ा दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली में इस साल जुलाई के मध्य तक डेंगू के 160 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो 2018 के बाद से इस अवधि का सर्वाधिक आंकड़ा है. एमसीडी की विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि के दौरान मलेरिया के 54 मामले सामने आए हैं.

बाढ़ और बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
गौरतलब है कि दिल्ली में बाढ़ और बारिश ने इस बार बीमारियों में भी इजाफा किया है. बता दें, दिल्ली में यमुना का जलस्तर घट रहा है. इसके बाढ़ का खतरा तो टल गया है, लेकिन आने वाले दिनों में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. जानकारों की राय है कि आने वाले समय में दिल्ली के लोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से दो चार हो सकते हैं.

बाढ़ के कारण दिल्ली में बढ़ सकते हैं डेंगू और मलेरिया के मामले- महापौर शैली ओबेरॉय
डेंगू और मलेरिया को लेकर दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि इस साल बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामलों में जोरदार इजाफा होने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने कहा है कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने और बाढ़ से जमा हुए गाद और कीचड़ को साफ करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं.

सफाई में जुटे हैं अधिकारी
दिल्ली के मेयर ने बताया कि अधिकारियों ने सड़कों की सफाई और बाढ़ वाले क्षेत्रों से गाद हटाना शुरू कर दिया है. डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने की आशंका के बीच महापौर ने समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में पानी भर गया है, लेकिन स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मेयर ने कहा कि अब चिंता की बात यह है कि बाढ़ के कारण पिछले साल की तुलना में डेंगू और मलेरिया के अधिक मामले सामने आने की आशंका है. सभी संबंधित विभागों को कचरा और गाद साफ करने तथा मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों को राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ के बाद की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली सरकार के एक अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारद्वाज ने यह भी कहा कि ज्यादातर राहत शिविरों से लोगों की आंखों में जलन और त्वचा में एलर्जी होने के मामले सामने आ रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि यमुना में उफान के कारण आई बाढ़ से पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है.

दिल्ली सरकार का सफाई अभियान जारी
बता दें, दिल्ली सरकार मच्छर-जनित बीमारियों के प्रसार से निपटने के लिए एक व्यापक कार्रवाई योजना लेकर आई है, जिसके तहत शहर में प्रचलित डेंगू वायरस के सीरोटाइप का पता लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में मच्छर-जनित बीमारियों को नियंत्रण में रखने की तैयारियों पर एक उच्च-स्तरीय बैठक भी की. इस बीच दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कहा कि कई इलाकों में बाढ़ के कारण इस साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मामलों में इजाफा होने की आशंका है.

हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली में तेजी से बढ़ते बारिश जनित बीमारियों को लेकर दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1031 का ही इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान यह नंबर इस्तेमाल किया गया था. मरीज और उसके परिजनों को डेंगू आदि मौसमी बीमारी की जानकारी और सहायता इस नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: मानहानि मामला: 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, मोदी सरनेम पर राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी

स्कूलों और अफसरों को निर्देश
दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मामलों और संभावनाओं के देखते हुए अभी से ही स्कूलों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. स्कूलों में नवंबर महीने तक छात्रों को पूरी आस्तीन वाली स्कूल ड्रेस या पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दिल्ली सरकार साफ सफाई को दिशा निर्देशों के पालन के लिए अफसरों का भी रोस्टर तैयार कर रही है. 

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें