37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उच्च शिक्षा में एडमिशन लेने में लड़कों से आगे लड़कियां, सात में से पांच पाठ्यक्रमों में पुरुषों को पछाड़ा

एआईएसएचई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में उच्च शिक्षा में महिला छात्रों का प्रतिनिधित्व 2021-22 में 2.07 करोड़ के साथ अब तक के उच्चतम स्तर पर है.

Higher Education AISHE Report: उच्च शिक्षा में नामांकन लेने में छात्राओं ने अब छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, शिक्षा मंत्रालय, MoE ने उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE) 2021-2022 रिपोर्ट जारी की है. सर्वेक्षण के अनुसार, उच्च शिक्षा में नामांकन की संख्या 2020-21 में 4.14 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गई है. महिला नामांकन बढ़कर 2.07 करोड़ हो गया है. AISHE सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2014-15 में नामांकन की संख्या 3.43 करोड़ थी. उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 2014-15 में 1.57 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया है. सर्वेक्षण के अनुसार 2014.15 की तुलना में 2021-22 में महिला एससी छात्रों के नामांकन में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पहली बार, महिलाओं ने सात में से पांच पाठ्यक्रमों में पुरुषों को पछाड़ दिया है.


अनुसूचित जाति के छात्रों का नामांकन

रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति के छात्रों का नामांकन 2020-21 में 58.95 लाख से बढ़कर 2021-22 में 66.23 लाख हो गया है. पिछले 5 वर्षों के दौरान (यानी 2017-18 से) एससी नामांकन में 25.4% की वृद्धि हुई है. एससी छात्र नामांकन में कुल वृद्धि 2014-15 से 44% है. एआईएसएचई रिपोर्ट में लिखा है.

Also Read: UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
विदेशी छात्रों की कुल संख्या

विदेशी छात्रों की संख्या के संबंध में, उच्च शिक्षा में नामांकित विदेशी छात्रों की कुल संख्या 46,878 है. 2021-22 में, विदेशी छात्रों की सबसे अधिक हिस्सेदारी नेपाल (28%) से है, इसके बाद अफगानिस्तान (6.7%), संयुक्त राज्य अमेरिका (6.2%), बांग्लादेश (5.6%), संयुक्त अरब अमीरात (4.9%) और भूटान हैं.

Also Read: JEE Main 2024 Paper 1 Exam: जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा आज से शुरू, देखें जरूरी गाइडलाइन्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें