36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

G-20 Patna : राज्यपाल ने किया L-20 का विधिवत उद्घाटन, बोले- दुनिया को ज्ञान का मार्ग दिखा सकता है बिहार

राज्यपाल ने जी-20 के एक प्रमुख कार्यसमूह श्रम-20 यानी एल-20 का विधिवत उद्घाटन करने के बाद गुरुवार को कहा कि आज एल-20 समूह में भाग लेने आये देशी और विदेशी प्रतिनिधियों का बिहार की धरती पर स्वागत करते हुये गौरवान्वित हूं.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार दुनिया को ज्ञान का मार्ग दिखा सकता है. यह ज्ञान की धरती है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय में हजारों साल पहले विश्व के कोने-कोने से लोग ज्ञान अर्जित करने आते थे. वैशाली लोकतंत्र की जन्मभूमि है. गुुरुवार को ज्ञान भवन में राज्यपाल ने जी-20 के एक प्रमुख कार्यसमूह श्रम-20 यानी एल-20 का विधिवत उद्घाटन किया.

राज्यपाल ने कहा कि आज मानवीय मूल्यों को महत्व देने की जरूरत है. यदि मानवीय मूल्य से हम ओतप्रोत हो जाएं, तो श्रम जगत ही नहीं पूरा सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक जीवन सुदृढ़ होगा. राज्यपाल ने कहा कि एल-20 समूह में भाग लेने आये देशी और विदेशी प्रतिनिधियों का बिहार की धरती पर स्वागत करते हुये गौरवान्वित हूं. उन्होंने कहा कि यहां विश्व के 28 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं, जो विश्व जनसंख्या के 75 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पटना में श्रमिक हितों की जो बात होगी, वह दुनिया के लिए नजीर होगा : हिरणम्य पंड्या

भारतीय मजदूर संघ और एल-20 के अध्यक्ष हिरणम्य पंड्या ने विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आये श्रम जगत के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार ही नहीं पूरे भारत और श्रम जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए गर्व का क्षण है. पटना में श्रमिकों हितों की जो बात होगी, वह दुनिया के लिए नजीर होगा. एल-20 के प्रतिनिधि देशों की आवाज नहीं बनेगी, बल्कि हर उस देश और वर्ग की आवाज बनेगी और सुनाई देगी जो यहां उपस्थित नहीं हैं. वहीं, इंडोनेशिया के प्रतिनिधि हरमेंटो अहमद ने कहा कि हमें आमंत्रित किया गया, इसके लिए आभारी हूं. विश्व का अर्थतंत्र हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हमें संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए सामाजिक संवाद बढ़ाना होगा.

Also Read: G-20 Summit Patna: महिला, रोजगार समेत कई विषयों पर होगा मंथन, 23 जून को ब्राजील को सौंपी जाएगी L-20 की कमान
सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता आपस में अंतर्निहित : ब्राजील

अगले जी–20 के मेजमान देश ब्राजील के प्रतिनिधि रूथ कोल्हो मोंटेरो ने कहा कि दुनिया भर की सरकारें श्रमिक यूनियनों और उनके प्रस्तावों को प्राथमिकता से संज्ञान में ले रही हैं. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता आपस में अंतर्निहित हैं. श्रम जगत में एकता आज सबसे बड़ी आवश्यकता है. ब्राजील में अगले साल आयोजित होने वाले जी-20 के आयोजन के लिए आप सभी आमंत्रित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें