36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नहीं रहे बिहार के पूर्व मंत्री व बोकारो के पूर्व विधायक रहे अकलू राम महतो

बोकारो (मुकेश झा) : संयुक्त बिहार में मंत्री रहे और बोकारो, धनबाद तथा गिरिडीह की राजनीति में गहरी पैठ रखनेवाले दिग्गज नेता अकलू राम महतो का आज शुक्रवार सवेरे निधन हो गया. वे किडनी रोग से ग्रसित थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनका निधन हो गया.

बोकारो (मुकेश झा) : संयुक्त बिहार में मंत्री रहे और बोकारो, धनबाद तथा गिरिडीह की राजनीति में गहरी पैठ रखनेवाले दिग्गज नेता अकलू राम महतो का आज शुक्रवार सवेरे निधन हो गया. वे किडनी रोग से ग्रसित थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनका निधन हो गया.

परिजन आशीष महतो के अनुसार अकलू राम महतो को मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें किडनी की बीमारी थी और लंग्स में पानी भी आ गया था. डॉक्टर ने उनका डायलिसिस करने के लिए कहा था. वह पहले से ही डायबिटीज और बीपी के पेशेंट थे. परिवार वाले उनको बाहर किसी बेहतर सेंटर में आज ले जाने वाले ही थे कि सुबह करीब 4:00 बजे उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर पहले उनके जन्म भूमि चीताही गांव ले जाया जा रहा है, उसके बाद उनका दाह संस्कार चौरा में किया जाएगा.

Also Read: Lalu Prasad Hearing LIVE : लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बेल मिली तो आयेंगे जेल से बाहर

77 वर्षीय अकलू राम महतो का राजनीतिक सफर 1980 में विधानसभा चुनाव जीत कर शुरु हुआ था. वह 1995 में भी विधानसभा चुनाव जीते थे. वह बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. उन्होंने धनबाद लोकसभा से चार बार और गिरिडीह व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से एक बार चुनाव लड़ा था.

Also Read: पलामू में भीषण सड़क हादसा, पुत्री का तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे पिता समेत चार की मौत

श्री महतो अपने राजनीतिक सफर में कई राजनीतिक पार्टियों में रहे. पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ थे. उनकी बोकारो के विस्थापित गांवों में मजबूत पकड़ थी. वह टीएमसी में भी शामिल हुए थे, लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी में चले गए थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें