28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

TMC के ‘खेला होबे’ का जलवा, देवांशु भट्टाचार्य ने गाने से हाथरस, महंगाई पर BJP और पीएम मोदी को ‘धो डाला’…

Khela Hobe Viral Video: बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) में बयानों के जरिए एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. चुनावी शोर में गानों की गूंज भी सुनाई दे रही है. टीएमसी के कार्यकर्ता ‘खेला होबे’ (TMC Khela Hobe Song) की धुन पर डांस कर रहे हैं. टीएमसी नेता देवांशु भट्टाचार्य (Debangshu Bhattacharya) जहां भी जाते हैं ‘खेला होबे’ गाते दिखते हैं.

Khela Hobe Viral Video: बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) में बयानों से एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. चुनावी शोर में गानों की गूंज भी सुनाई दे रही है. टीएमसी के कार्यकर्ता खेला होबे (TMC Khela Hobe Song) की धुन पर डांस कर रहे हैं, तो बीजेपी, (BJP) कांग्रेस गठबंधन (Cong, Left, ISF) से लेकर दूसरी पार्टियां भी अपने गानों के साथ सियासी संग्राम में हैं. टीएमसी नेता देवांशु भट्टाचार्य (Debangshu Bhattacharya) जहां भी जाते हैं, खेला होबे गाते हैं. कार्यकर्ता भी झूम-झूमकर उनके साथ गाते हैं – खेला होबे, खेला होबे…

Also Read: Bengal Election 2021: 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी TMC, नंदीग्राम से CM ममता बनर्जी को टिकट, राजनीति में दीदी का सफर जानते हैं?
सब देखते रह जाएंगे और ‘खेला’ हो जाएगा

खेला होबे का मतलब है, सब देखते रह जाएंगे और टीएमसी जीत जाएगी. सोशल मीडिया पर आए दिन देवांशु भट्टाचार्य के खेला होबे गाते वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस गाने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की विकास गाथा का बखान किया गया है, तो विरोधी दलों से कहा गया है कि बंगाल में यूपी-बिहार चलने वाला नहीं है. गाने में जिक्र है- बाहर से हर महीने नेता बंगाल आ रहे हैं, हम भी यहीं रहेंगे, तुम भी यहीं रहोगे, रिजल्ट के दिन असली रिजल्ट निकलेगा.’ बीजेपी में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को शामिल करने पर भी तंज कसा गया है. कहा गया है- तृणमूल नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने से भी वोट नहीं मिलने वाला. बंगाल की सीएम ममता दीदी की छवि हर जगह है. उनकी छवि से टीएमसी को हरा पाना नामुमकिन है.

बाइरे थेके बोर्गी आसे, नियम कोरे प्रति मासे

आमिओ आछी, तुमिओ रोइबे, बंधु एबार खेला होबे

खेला, खेला, खेला होबे…

तृणमूल भांगिये नेता, नय गो सहज वोटे जेता

दीदिर छवि, सोरबे जोबे, बंधु सेदिन खेला होबे

खेला, खेला, खेला होबे, खेला होबे, खेला होबे…

ममता सरकार की कई योजनाओं का जिक्र

खेला होबे गाने में ममता सरकार की उपलब्धियों का भी बखान है. गाने में है कन्याश्री योजना से बेटियों को शिक्षित किया जा रहा है. बेटियां स्कूल जा रही हैं, हायर एजुकेशन हासिल करके इंजीनियर बन रही हैं. वहीं, गाने में ममता सरकार की स्वास्थ्य साथी, फ्री ऑपरेशन योजना के बारे में भी बताया गया है.

कन्याश्री बोनटा आमार, होच्छे जोखन इंजीनियर

युद्ध से बोन जितेई लेबे, बंधु एबार खेला होबे…

खेला, खेला, खेला होबे…

बूढ़ी मायेर स्वास्थ्य साथी, फूलिये बोले बूकेर छाती

ऑपरेशन फ्रीतेई होबे, खेला, खेला, खेला होबे…

हाथरस केस और थाली बजाने पर सवाल

खेला होबे गाने की लिरिक्स में कहा गया है कि बंगाल पर टीएमसी की पकड़ मजबूत है. दुश्मनों से लड़ने के लिए दीदी मौजूद हैं. हमारी मिट्टी यूपी-बिहार की नहीं बनेगी. यह बंगाल है और बंगाल ही रहेगा. इसके अलावा यूपी के हाथरस केस और लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी के थाली बजाने की अपील पर भी बीजेपी से सवाल किए गए है‍ं.

कब्जी योदि शक्तिशाली, माठे आछे लड़ने वाली

बंधु बोलो आसछो कोबे, खेला, खेला, खेला होबे…

आमार माटी सोइबे ना, UP-बिहार होइबे ना

बांग्ला आमार बांग्ला रोइबे, भीषण रोकोम खेला होबे

खेला, खेला, खेला होबे… खेला होबे, खेला होबे…

हाथरोसेते बोनके जलाओ, मोदी बोलेन थाला बाजाओ

एई माटिते बाजना होबे, नतून रकम खेला होबे

खेला, खेला, खेला होबे…

Also Read: TMC के 291 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’ का दावा, वायरल गाने से BJP पर तंज
प्रभु श्रीराम का नाम लेकर बीजेपी पर हमला  

टीएमसी नेता दिवांशु भट्टाचार्य के लिखे खेला होबे गाने में महंगाई और भगवान राम का भी जिक्र है. गाने में है भगवान राम भी देवी दुर्गा को पूजते हैं. जबकि, टीएमसी नेताओं को बीजेपी में शामिल करने पर भी चुटकी ली गई है. कुल मिलाकर यह है कि खेला होबे गाने से टीएमसी भारी भीड़ जुटा रही है. टीएमसी नेताओं के साथ लोग खेला होबे गाते भी दिखते हैं. अब, भीड़ वोट में कितनी तब्दील होगी, इसका पता 2 मई को चलेगा, क्योंकि, आठ चरणों की वोटिंग के बाद 2 मई को रिजल्ट निकलने वाला है.

पियाज, आलू, गैसेर दामे, देशके भांगो रामेर नामे

रामेर देवी दुर्गा तोबे, बंधु जेनो, खेला होबे…

आठेरोटा एमपी निये, बांग्ला के मोर भूलोले गिये

रिटर्न तुमी आसबे के? बंधू से दिन खेला होबे…

मुकुल, शोभन, सब्यसाची, बीजेपी आज आस्ते रांची

दिलीप की फेर कांदबे तोबे? खेला होबे, खेला होबे…

बंधु सेदिन खेला होबे… खेला होबे, खेला होबे…

सबूज आबिर खेला होबे, खेला होबे, खेला होबे

बंधु ऐसो खेला होबे, खेला, खेला, खेला, खेला होबे

माठेई आछी, खेला होबे… खेला, खेला, खेला होबे

भीषण रोकोम खेला होबे, खेला, खेला, खेला होबे…

Posted By : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें