West Bengal: पश्चिम बंगाल एसटीएफ (STF) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ की टीम ने मुर्शिदाबाद में रहने वाले हथियार, गोला-बारूद और नकली नोट का कारोबार करने वाले एक कुख्यात डीलर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी बन्दूक, 250 पीसी जिंदा 8 एमएम कारतूस और 10,000 रुपये के 20 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए है.
जानिए क्या है आरोप
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए कुख्यात डीलर की तलाश में एसटीएफ की टीम जुटी थी. वह नकली नोट का कारोबार करने के साथ ही हथियार और गोला-बारूद का अवैध तरीके से कारोबार में लिप्त था. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले भी सामने आए ऐसे मामले
इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर महीने में कोलकाता पुलिस के एसटीएफ टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे. दोनों की पहचान राजस्थान कोटा निवासी आरिफ मनसूरी और बारां निवासी अबु तलहा के रूप में हुई थी.
अब भी कुछ गिरोह कर रहे नकली नोटों की तस्करी
आमतौर पर नकली नोटों की तस्करी सबसे अधिक बांग्लादेश की सीमा से सटे बंगाल के मालदा जिले से होती है, हालांकि 2016 में नोटबंदी के बाद नकली नोटों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लग चुकी है, पर अब भी कुछ गिरोह हैं जो नकली नोटों की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ महीने में एसटीएफ ने नकली नोटों की तस्करी से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. बता दें कि मालदा और मुर्शिदाबाद में प्राय जाली नोट की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं.