26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WB News: बंगाल में आज से शुरू होगी माध्यमिक परीक्षा, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पश्चिम बंगाल में आज से माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा की शुरुआत सुबह 11.45 बजे से होगी.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में गरुवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. परीक्षा में छह लाख 98 हजार 724 विद्यार्थी बैठेंगे. पिछले साल की तुलना में यह संख्या चार लाख कम है. वर्ष 2022 में 10,98,775 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी. गुरुवार को पहले दिन प्रथम भाषा की परीक्षा होगी. इसमें बांग्ला, अंगरेजी, हिंदी, नेपाली, गुजराती, ओड़िया, उर्दू, तेलगु, तमिल, गुरुमुखी और संथाली शामिल है. हर रोज एक पेपर की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 11.45 बजे शुरू होगी और अपराह्न तीन बजे तक चलेगी. प्रथम 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिये जायेंगे.

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष डॉ रामानुज गांगुली ने बताया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व निर्विघ्न परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. नकल रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने से लेकर परीक्षा हॉल तक पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद रहेगी. कुल दो हजार 867 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

6.98 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

कोलकाता में आज से शुरू होने वाले माध्यमिक परीक्षा में 6 लाख 98 हजार 724 स्टूडेंट्स बैठेंगे. हालांकि अगर पिछले साल से छात्रों की तुलना की जाए तो इस बार यह चार लाख कम है. पिछले वर्ष 2022 में 10,98,775 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था. माध्यमिक परीक्षा का संचालन सुचारू रुप से करने के लिए 2867 एग्जाम केंद्र बनाए गए हैं. वहीं एग्जाम सेंटर पर नकल को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. माध्यमिक परीधा के लिए 40,000 परीक्षक व 1153 हेड एक्जामिनर तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें