यह घटना आज मालदा थाना अंतर्गत निमुआ गांव में घटी. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव के रहने वाले मितन मंडल तथा परेश मंडल आपस में भाई हैं. दोनों ही अपने परिवार को लेकर एक ही घर में रह रहे थे. दोनों भाइयों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था.
आसपास के लोगों ने पारिवारिक विवाद में दखल नहीं दी. आज भी दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ. पीड़ित महिला के पति परेश मंडल का कहना है कि झगड़े की शुरूआत उसकी भाभी ने की. भाभी तथा बड़े भाई ने उसकी पत्नी दीपिका मंडल के साथ मारपीट की. उसके बाद भाई तथा भाभी हंसुआ लेकर आये और दीपिका मंडल का एक कान काट दिया. कान शरीर से पूरी तरह से अलग हो गया है.
डॉक्टरों ने कान को जोड़ने के लिए सर्जरी कराने की बात कही है. उसने आगे कहा कि इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराय गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी भाई तथा भाभी को गिरफ्तार नहीं किया है. इधर, पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद को लेकर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.