10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी लाइन से ऊपर उठें ममता: गंगवार

जलपाईगुड़ी. राज्य के विकास के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पार्टी लाइन से उपर उठकर केंद्र सरकार से बातचीत करनी चाहिए. यह सलाह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दी है. मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से आर्थिक सहायता नहीं मिलने के आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया और ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया […]

जलपाईगुड़ी. राज्य के विकास के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पार्टी लाइन से उपर उठकर केंद्र सरकार से बातचीत करनी चाहिए. यह सलाह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दी है. मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से आर्थिक सहायता नहीं मिलने के आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया और ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया .
गुरुवार को भाजपा के कर्मीसभा में उपस्थित श्री गंगवार ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर आर्थिक असहोयग करने के आरोप लगाने से नहीं होगा. अपनी गलतियों पर भी ध्यान देना होगा. विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनता को गुमराह कर रही हैं.

राजनीति से बाहर निकलकर विकास के लिये केंद्री सरकार के साथ बातचीत करनी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार देश के प्रत्येक कोने में विकास का अलख जगा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल राज्य विकास से अछूता है. इसके लिये राज्य सरकार दोषी है.

अन्य राज्यों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल पिछड़ रहा है. सारा दोष केंद्र सरकार के मत्थे मढ़ कर मुख्यमंत्री अपनी गलतियां नहीं ढांक सकतीं. सिर्फ शिकायत नहीं बल्कि राज्य के विकास के लिये राजनीति से बाहर निकलकर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जिस आशा के साथ राज्य के लोगों ने तख्ता पलट कर ममता बनर्जी को कमान सौंपा थी, वह अब निराशा में बदल चुका है. तृणमूल सरकार भी माकपा सरकार के तर्ज पर राज्य में हिटलरशाही शासन कर रही है. कांथी उपचुनाव में भाजपा को अच्छा वोट मिलने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें