राजनीति से बाहर निकलकर विकास के लिये केंद्री सरकार के साथ बातचीत करनी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार देश के प्रत्येक कोने में विकास का अलख जगा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल राज्य विकास से अछूता है. इसके लिये राज्य सरकार दोषी है.
अन्य राज्यों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल पिछड़ रहा है. सारा दोष केंद्र सरकार के मत्थे मढ़ कर मुख्यमंत्री अपनी गलतियां नहीं ढांक सकतीं. सिर्फ शिकायत नहीं बल्कि राज्य के विकास के लिये राजनीति से बाहर निकलकर ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के साथ विचार-विमर्श करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि जिस आशा के साथ राज्य के लोगों ने तख्ता पलट कर ममता बनर्जी को कमान सौंपा थी, वह अब निराशा में बदल चुका है. तृणमूल सरकार भी माकपा सरकार के तर्ज पर राज्य में हिटलरशाही शासन कर रही है. कांथी उपचुनाव में भाजपा को अच्छा वोट मिलने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयेगी.