प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिट्टू के दो भाई एवं एक बहन हैं. पिता प्रदीप प्रसाद का राशन की दुकान है. इसी दुकान में वह बैठा करता था. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह दुकान से निकल कर अपने कमरे में चला गया एवं अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. तब किसी को ऐसा नहीं लगा था कि वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेगा. कुछ देर बाद उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आयी. परिवार के सभी लोग भागे-भागे पहुंचे. दरवाजा तोड़कर जब अंदर गये, तो बिट्टू खून से लथपथ जमीन पर गिरा था.
उसने अपने माथे में गोली मार ली थी. उसके हाथ में पिस्टल देखकर लग गया कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार के लोग भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था. बंशीहारी थाना के आइसी विश्वजीत घोष ने कहा है कि आत्महत्या के कारणों की तो जांच की ही जा रही है, साथ ही उस युवक के पास पिस्टल होने को लेकर अलग से जांच शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले का खुलासा शीघ्र होने की उम्मीद है.