रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा जहां अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा, वहीं बैंकों द्वारा स्पॉट फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि सेवक रोड के सिटी गार्डेन में इस प्रोपर्टी फेयर का आयोजन हो रहा है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद घर खरीदने का यह सबसे उपयुक्त समय है. सिलीगुड़ी में रियल एस्टेट कारोबार पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है. उल्टे होम लोन पर ब्याज कम होने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. तमाम बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों में भारी कटौती की है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस मेले में हर दिन 3000 से 3500 लोगों के आने की संभावना है.इस मौके पर हर दिन सेमिनार आदि का भी आयोजन किया जायेगा. मेले में आने वाले ग्राहक स्पॉट बिजिट भी कर सकते हैं. मेले में भाग लेने वाले तमाम बिल्डरों ने ग्राहकों को तत्काल घर दिखाने की भी व्यवस्था की है. जो ग्राहक घर देखना चाहेंगे, उन्हें बिल्डर साइट तक ले जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के महासचिव विजय अग्रवाल तथा कार्यकारी समिति के सदस्य नितेश पेरीवाल भी उपस्थित थे.