10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडाई के गृह प्रवेश 2017 का आयोजन 26 से

सिलीगुड़ी. क्रेडाई नॉर्थ बंगाल की ओर से प्रोपर्टी फेयर गृह प्रवेश 2017 का आयोजन इस महीने की 26 तारीख से किया जा रहा है. 29 तारीख तक चलने वाले इस चार दिवसीय प्रोपर्टी फेयर में सिलीगुड़ी की करीब-करीब सभी रियल एस्टेट कंपनियां शामिल हो रही है. यह जानकारी क्रेडाई नॉर्थ बंगाल के अध्यक्ष संदीप गोयल […]

सिलीगुड़ी. क्रेडाई नॉर्थ बंगाल की ओर से प्रोपर्टी फेयर गृह प्रवेश 2017 का आयोजन इस महीने की 26 तारीख से किया जा रहा है. 29 तारीख तक चलने वाले इस चार दिवसीय प्रोपर्टी फेयर में सिलीगुड़ी की करीब-करीब सभी रियल एस्टेट कंपनियां शामिल हो रही है. यह जानकारी क्रेडाई नॉर्थ बंगाल के अध्यक्ष संदीप गोयल ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो लोग अपना घर का सपना साकार करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है.

रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा जहां अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा, वहीं बैंकों द्वारा स्पॉट फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि सेवक रोड के सिटी गार्डेन में इस प्रोपर्टी फेयर का आयोजन हो रहा है.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद घर खरीदने का यह सबसे उपयुक्त समय है. सिलीगुड़ी में रियल एस्टेट कारोबार पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है. उल्टे होम लोन पर ब्याज कम होने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. तमाम बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों में भारी कटौती की है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस मेले में हर दिन 3000 से 3500 लोगों के आने की संभावना है.इस मौके पर हर दिन सेमिनार आदि का भी आयोजन किया जायेगा. मेले में आने वाले ग्राहक स्पॉट बिजिट भी कर सकते हैं. मेले में भाग लेने वाले तमाम बिल्डरों ने ग्राहकों को तत्काल घर दिखाने की भी व्यवस्था की है. जो ग्राहक घर देखना चाहेंगे, उन्हें बिल्डर साइट तक ले जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के महासचिव विजय अग्रवाल तथा कार्यकारी समिति के सदस्य नितेश पेरीवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें