19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 बीघा निजी जमीन पर बनाया अवैध पार्किंग स्लॉट

आइजी पुलिस कार्यालय के सामने जारी है पार्किंग का गोरखधंधा, नगर निगम और एसजेडीए के राजस्व को भारी नुकसान सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए)जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाये जा रहे पार्किंग एरिया के बाद अब शहर में निजी रूप से छोटा पार्किंग चलाने का अवैध धंधा शुरू हो गया […]

आइजी पुलिस कार्यालय के सामने जारी है पार्किंग का गोरखधंधा, नगर निगम और एसजेडीए के राजस्व को भारी नुकसान
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए)जैसी सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाये जा रहे पार्किंग एरिया के बाद अब शहर में निजी रूप से छोटा पार्किंग चलाने का अवैध धंधा शुरू हो गया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट व सिलीगुड़ी नगर निगम के नाक के नीचे अवैध रूप से यह पार्किंग का धंधा पिछले 15 वर्षों से बड़े ही आराम से चल रहा है. सब कुछ आंखो के सामने होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इसके खिलाफ आज तक काइ कार्यवाइ नहीं की.यहां दूर-दराज से आने वाली गाड़ियों से मात्र चौबीस घंटे के लिये 200 रूपये तक वसूले जा रहे हैं.
सिलीगुड़ी छोटा पार्किंग का बोर्ड लगाकर लाखों की उगाही की जा रही है. नगर निगम और एसजेडीए को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले सिंगूर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी एक सड़क हादसे का शिकार हुये थे.उन्हें काफी चोटें आयी थी. इस सड़क हादसे के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध पार्किंग को बंद करने का निर्देश जारी किया . उनके निर्देश के बाद पूरे राज्य की पुलिस के साथ ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भी राजमार्ग के किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था. उस घटना के बाद कुछ दिनों तक राजमार्ग के दोनों तरफ लगने वाली बड़ी गाड़ियों की पार्किंग बंद कर दी गयी थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की पार्किंग देखी जा रही है.
विशेष कर यह अवैध पार्किंग इंदिरा गांधी मैदान से लेकर चेकपोस्ट तक सड़क के दोनों ओर होती है. चेकपोस्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पुलिस आईजी का कार्यालय है. आईजी कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे 12 बीघा खाली जमीन है. इस जमीन के मालिक कविवाल वर्मन हैं. इन्होंने एसजेडीए व सिलीगुड़ी नगर निगम की अनुमति के बगैर ही अपनी जमीन में वाहनों की पार्किंग एरिया बना ली है. यहां पार्किंग करने वाले ट्रक चालकों से 24 घंटे के लिये 200 रूपये तक लिये जा रहे हैं.
इस अवैध पार्किंग के संबंध में जमीन मालिक कविवाल वर्मन से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि इस जमीन के दो मालिक है.एक वे और उनका छोटे भाई का परिवार. इस जमीन पर पार्किंग लगाये हुए करीब 15 वर्ष हो चला है. पहले इस जमीन पर खेतीबाड़ी कर परिवार चलाते थे. खेती बंद करने के बाद स्थानीय रोडवेज व्यवसायियों के आग्रह पर उन्होंने पार्किंग एरिया बनाया. पार्किंग चलाने के लिये उन्होंने कुल चार लोगों को नियुक्त कर रखा है. 150 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से चारों कर्मचारियों को मजदूरी दी जाती है. पार्किंग के लिये बड़ी गाड़ियों से 80 रूपया और छोटी गाड़ियों से 50 रूपये लिये जाते हैं. कविवाल वर्मन ने बताया कि लाईसेंस लेने के लिये उन्होंने वर्षों पहले सिलीगुड़ी नगर निगम से गुहार लगायी थी. लेकिन निजी जमीन पर पार्किंग एरिया चलाने की अनुमति देने से निगम ने साफ इनकार दिया. इसके बाद से ही वे अपना धंधा चला रहे हैं. पार्किंग के अलावा उपार्जन का उनके पास और कोई रास्ता नहीं है.
दिल्ली से सिलीगुड़ी आये एक ट्रक ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि 24 घंटे के लिये 200 रूपये पार्किंग चार्ज लिया जाता है. इसकी काइ रशीद भी नहीं दी जाती है. इसके अतिरिक्त गाड़ियों की सुरक्षा का भी कोई इंतजाम यहां नहीं है. बस प्रवेश द्वार पर दो लोग हैं जो आने-जाने वाली गाड़ियों से रुपये लेते हैं.
क्या कहते हैं विभागीय मेयर पार्षद
इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के विभागीय मेयर परिषद सदस्य कमल अग्रवाल से से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि निजी जमीन पर पार्किंग एरिया चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. श्री अग्रवाल ने बताया कि बिना निगम की अनुमति के पार्किंग चलाना पूरी तरह से अवैध है. पहले इसकी जांच की जायेगी और और दोषियों के खिलाफ कार्यवाइ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें