20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिहाना चाय बागान शीघ्र खोलने की मांग

सिलीगुड़ी. भाकपा-माले के चाय श्रमिक संगठन तराई संग्रामी चा श्रमिक यूनियन ने बंद पड़े त्रिहाना चाय बागान शीघ्र खोलने की मांग की है. यह चाय बागान पिछले महीने से बंद है और यहां काम कर रहे करीब चार हजार श्रमिक बेकार हो गये हैं. काम के अभाव में इन श्रमिकों की स्थिति काफी खराब हो […]

सिलीगुड़ी. भाकपा-माले के चाय श्रमिक संगठन तराई संग्रामी चा श्रमिक यूनियन ने बंद पड़े त्रिहाना चाय बागान शीघ्र खोलने की मांग की है. यह चाय बागान पिछले महीने से बंद है और यहां काम कर रहे करीब चार हजार श्रमिक बेकार हो गये हैं. काम के अभाव में इन श्रमिकों की स्थिति काफी खराब हो गई है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत मजूमदार की ओर से सिलीगुड़ी की एसडीओ पन्निकर हरिशंकर को एक ज्ञापन देकर बागान को शीघ्र खोलने की मांग की गई है. माले नेताओं का कहना है कि नौ दिसंबर से ही बागान मालिक तालाबंदी की घोषणा कर यहां से चले गये हैं.

चार हजार श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. बागान खोलने की मांग के साथ ही मजदूरों को सौ दिन रोजगार योजना के तहत काम देने की भी मांग की गई है. इसके साथ ही श्रमिकों की चिकित्सा के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प भी स्थापित करने की मांग की गई है. संगठन के नेताओं का कहना है कि जाड़े के मौसम में चाय की नई पत्तियां निकलती है.

इन पत्तियों को तोड़ा जाना जरूरी है. पत्ती नहीं तोड़ जाने से चाय के उत्पादन पर इसका भारी असर होगा. इसीलिए जितनी जल्दी चाय बागान खुल जाये, यह सभी के लिए अच्छा होगा. ज्ञापन देने वाली कमेटी में जिला सचिव मुजम्मल हक के अलावा बागान के युनिट के नेता मन बहादुर सुब्बा, बंधुबेक, लालू उरांव, पुलक गांगुली आदि भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें