बैंक सूत्रों ने बताया कि किसी सरकारी बैंक द्वारा यह उत्तर बंगाल में अपने ढंग की पहली परिसेवा है. एटीएम मशीन को एक मारूति वैन में लगाया गया है. यह मशीन 4जी नेटवर्क के माध्यम से काम करती है. इसमें 15 लाख रुपये तक डाले जा सकते हैं. किसी भी बैंक कार्ड से इस मशीन के जरिये पैसे निकाले जा सकते हैं. फिलहाल यह एटीएम बैंक शहर और सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर अपनी परिसेवा देगी. बाद में इस वैन के जरिये चाय बागानों में परिसेवा दी जायेगी. साथ ही डुवार्स के 31 चाय बागानों में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया स्थायी एटीएम काउंटर लगायेगा.
इस बीच, डुवार्स के चेंगमारी और फासखावा बागान में एटीएम निर्माण का प्राथमिक काम-काज शुरू हो गया है. बागानों की ओर से एटीएम के लिए बैंक को जगह दिये जाते ही काम शुरू हो जायेगा. चाय बागान के ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए एटीएम लगाने के साथ-साथ बैंकिंग मित्र भी नियुक्त किये जायेंगे. इनके पास कार्ड स्वाइप मशीन होगी. बैंकिंग मित्रों के पास मौजूद मशीनों में एटीएम कार्ड स्वाइप कर पैसे लिये जा सकेंगे. मोबाइल एटीएम वैन का उद्घाटन करने पहुंची जिला अधिकारी मुक्ता आर्य ने कहा कि यह बैंक की अच्छी पहल है. शायद यह इस तरह की उत्तर बंगाल में पहली मोबाइल बैंकिंग सेवा है. वहीं बैंक के चीफ रिजनल मैनेजर सुशांत कुमार पाल ने कहा कि इस मोबाइल मशीन के साथ एक बैंक कर्मी और एक सुरक्षा कर्मी रहेगा. हमारी कोशिश होगी कि हम इस बैंक के जरिये दूर-दराज के लोगों को यथासंभव परिसेवा प्रदान कर सकें. आने वाले दिनों में इस तरह की एक-दो और मोबाइल एटीएम मशीनें चालू करने की व्यवस्था की जायेगी.